वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम प्रचंड फॉर्म में चल रही है. अबतक खेले गए 7 मैचों में अफ्रीकी टीम ने केवल एक मैच को छोड़कर सभी में 300 से अधिक स्कोर बनाया है. जिसमें एक बार 428 रन का स्कोर बनाया, तो दो बार 400 के करीब पहुंचा. अब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे 2015 के बाद आजतक कोई भी देश वर्ल्ड कप में नहीं कर पाया था.
दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक शतक लगाने वाली टीम बनी
मौजूदा वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से अबतक कुल 8 शतक लग चुके हैं. जिसमें अकेले चार शतक डी कॉक ने लगाए हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 8 साल पहले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम की ओर से कुल 8 शतक लगे थे, जो वर्ल्ड कप में किसी एक टीम की ओर से लगाए गये सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड है. एक शतक लगते ही दक्षिण अफ्रीका एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाला देश बन जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लगाए गए शतक
श्रीलंका के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शतक जमाया था. डी कॉक ने 100, वैन डेर डुसेन ने 108 और मार्कराम ने 106 रनों की पारी खेली थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में डी कॉक ने 109 रनों की पारी खेली थी.
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कलासेन ने 67 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से डी कॉक ने रिकॉर्ड 174 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान डी कॉक ने 140 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जमाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बुधवार 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका की ओर से दो खिलाड़ियों ने शतक जमाया. डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली. दूसरा रासी वैन डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 133 रनों की विस्फोटक पारी खेली.