15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के तेजतर्रार ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनका प्रदर्शन कमाल का था.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को पुष्टि की कि ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 33 वर्षीय क्रिकेटर ने 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई), 27 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) और तीन टेस्ट मैचों में तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. वह दो विश्व कप में भी खेल चुके हैं. प्रीटोरियस ने टी20 आई क्षेत्र में प्रभावित किया और 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में 5-17 के साथ टी20 आई में एक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों का रिकॉर्ड बनाया.

आईपीएल में भी खेल चुके हैं

ड्वेन प्रीटोरियस ने संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में नौ विकेट लिये. उनके नाम 164.15 के स्ट्राइक रेट से 261 रन भी हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके प्रदर्शन ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग, द हंड्रेड, कैरेबियन प्रीमियर लीग और हाल ही में शुरू हुए बेटवे दक्षिण अफ्रीका 20 सहित दुनिया भर के लीग में चहेता बना दिया. प्रिटोरियस ने एक बयान में कहा कि कुछ दिनों पहले, मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया. मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.

बताया क्या था जश्न

उन्होंने अपने बयान में कहा कि बड़े होकर मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना था. मुझे नहीं पता था कि यह कैसे होने वाला था, लेकिन भगवान ने मुझे प्रतिभा और सफल होने के लिए एक गंभीर इच्छाशक्ति दी. बाकी उनके हाथ में था. मैं अपने शेष करियर के लिए अपना ध्यान टी20 और अन्य छोटे प्रारूपों पर लगा रहा हूं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभायी.

Also Read: IPL 2023: आईपीएल न खेलने की खबरों पर कैमरून ग्रीन ने दिया जवाब, बॉक्सिंग डे टेस्ट में हो गए थे चोटिल
सहयोग के लिए उनको कहा शुक्रिया

हनोक एनक्वे (कोच कोल्ट्स – लायंस), रियान निउवुड्ट (स्कूल कोच), मोंटी जैकब्स (नॉर्थ वेस्ट), गॉर्डन पार्सन्स (लायंस बॉलिंग कोच), डेव नोसवर्थी (लायंस कोच), रसेल डोमिंगो (प्रोटीज), जस्टिन सैममन्स (बल्लेबाजी कोच), ओटिस गिब्सन (प्रोटीज), ग्रेग गोवेंडर (फिजियो प्रोटियाज एंड लायंस), जेफ्री टोयाना (लायंस कोच), जेफ लैंस्की (लायंस फिटनेस) और मार्क बाउचर (प्रोटीज कोच) का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी कोच, ट्रेनर और फिजियो हैं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें