17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम की

IND vs WI 5th T20: अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गये निर्णायक मुकाबले को वेस्टइंंडीज ने आठ विकेट से जीत लिया और सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी. जवाब में वेस्टइंडीज ने दो विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 171 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली. यह वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत है. वेस्टइंडीज 2017 के बाद भारत के खिलाफ कोई इंटरनेशनल सीरीज जीत पाया है.

लाइव अपडेट

वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की

भारत को बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से रविवार को यहां खराब मौसम से प्रभावित पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज से आठ विकेट से हारकर श्रृंखला 2-3 से गंवानी पड़ी. वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती है. अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे. यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है. कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी, लेकिन खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले में लड़खड़ा गये. सूर्यकुमार यादव (61 रन) के अर्धशतक की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की और किंग (55 गेंद) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (47 रन, 35 गेंद, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 गेंद में 107 रन की भागीदारी से दो ओवर शेष रहते दो विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल की.

तिलक वर्मा का पहला इंटरनेशनल विकेट

युवा तिलक वर्मा ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया है. उन्होंने 47 रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन को आउट कर दिया है. पूरन का कैच कप्तान हार्दिक पांड्या ने पकड़ा है. मैदानी अंपायर के नॉट आउट देने के बाद हार्दिक ने डीआरएस का सहारा लिया और पूरन को पवेलियन लौटना पड़ा. उनकी जगह बल्लेबाजी करने साई होप क्रीज पर आये हैं.

खेल दुबारा शुरू

बारिश के बाद खेल दुबारा शुरू हुआ है. युजवेंद्र चहल ने अपना ओवर पूरा किया. उन्होंने 13वां ओवर फेंका और इस ओवर में चहल ने 10 रन लुटाये.

बारिश की वजह से खेल रुका

बारिश की वजह से एक बार फिर खेल को रोक दिया गया है. हालांकि वेस्टइंडीज काफी मजबूत स्थिति में है. सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग अर्धशतक जड़कर क्रीज पर जमे हुए हैं. दूसरे छोर पर निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं. भारत ने वेस्टइंडीज को 166 रनों का लक्ष्य दिया है. वेस्टइंडीज ने 12.3 ओवर में 117 रन बना लिये हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज को केवल एक झटका लगा है.

ब्रेंडन किंग का अर्धशतक, वेस्टइंडीज जीत के करीब

सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने अर्धशतक जड़ दिया है. वेस्टइंडीज काफी मजबूत स्थिति में है. वेस्टइंडीज ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 12.3 ओवर में 117 रन बना लिये हैं. दूसरे छोर पर निकोलस पूरन भी अर्धशतक के करीब हैं. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 45 गेंद पर 49 रनों की जरूरत है.

वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में, किंग और पूरन की जोड़ी जमी 

वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है. निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग की जोड़ी क्रीज पर जम गयी है. कोई भी भारतीय गेंदबाज प्रभाव नहीं दिखा पा रहा है. दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को किसी भी हाल में इस जोड़ी को तोड़ना होगा.

वेस्टइंडीज को पहला झटका, काइल मायर्स आउट

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में सफलता हासिल की है. उन्होंने काइल मायर्स को 10 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. नये बल्लेबाज के रूप में निकोलस पूरन क्रीज पर आये हैं. वेस्टइंडीज को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे.

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 166 रनों का लक्ष्य

भारत ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 166 रनों का लक्ष्य दिया है. सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा.

कुलदीप यादव शून्य पर आउट, भारत को आठवां झटका

टीम इंडिया को आठवां झटका लगा है. कुलदीप यादव बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर युजवेंद्र चहल आये हैं.

टीम इंडिया को सातवां झटका, अर्शदीप सिंह आउट

टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. अर्शदीप सिंह एक छक्का जड़कर दूसरे ही गेंद पर बोल्ड हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कुलदीप यादव आये हैं.

भारत को छठा झटका, सूर्यकुमार आउट

सूर्यकुमार यादव 68 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को 140 के स्कोर पर छठा झटका लगा है. भारत को एक बार फिर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. सूर्या के आउट होने के बाद क्रीज पर अर्शदीप सिंह आये हैं. ऐसे में देखा जाए तो विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में केवल अक्षर पटेल बचे हैं.

हार्दिक पांड्या आउट, भारत को पांचवां झटका

हार्दिक पांड्या 18 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा है. जेसन होल्डर ने पांड्या का शानदार कैच बाउंड्री पर पकड़ा. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अक्षर पटेल आये हैं.

बारिश बंद, फिर शुरू हुआ खेल

बारिश बंद हो गयी है. अंपायरों के वेरिफिकेशन के बाद खेल एक बार फिर शुरू हो गया है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के पास एक बड़ा स्कोर करने के लिए अब केवल चार ओवर शेष हैं.

बारिश की वजह से खेल रोका गया

बारिश की वजह से खेल को रोका गया है. अल्जारी जासेफ 16वां ओवर फेंक रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद बारिश की वजह से नहीं फेंकी जा सकी. भारत ने 15.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये हैं. सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं.

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. सूर्या ने 38 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के लगाये. भारत का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति पर 100 रन के पार पहुंच गया है. अब बाकी बचे कुछ ओवरों में टीम इंडिया के बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर एक बड़ा स्कोर करना चाहेंगे.

संजू सैमसन आउट, भारत को चौथा झटका

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सैमसन का शानदार कैच विकेटकीपर निकोलस पूरन ने लपका. कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.

10 ओवर में भारत ने बनाये 86 रन

भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिये हैं. सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं. सूर्या 28 रन और संजू 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने प्रमोट कर संजू सैमसन को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा है.

तिलक वर्मा आउट, भारत को तीसरा झटका

भारत को 66 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. तिलक वर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी 18 गेंद की पारी में तिलक ने तीन चौके और दो छक्के लगाये. रोस्टन चेज ने अपनी ही गेंद पर तिलक का शानदार कैच लपका. तिलक की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर संजू सैमसन आये हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

तिलक वर्मा ने छठे ओवर में 19 रन बटोरे. उन्होंने अल्जारी जोसेफ की ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया. वर्मा 10 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने भारत की रनों की गति को बढ़ा दिया है और भारत छह ओवर की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 51 के स्कोर पर है. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव 13 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत को दूसरा झटका, शुभमन गिल आउट

शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. अकील होसेन ने गिल को पगबाधा आउट कर दिया है. गिल नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर तिलक वर्मा आये हैं. इसी टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले तिलक का अब तक खेले गये चारों मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है.

यशस्वी जायसवाल आउट, भारत को पहला झटका

टीम इंडिया को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक चौके के साथ पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में अनुभवी सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं. गिल को संभलकर खेलना होगा और सूर्या को उनका भरपूर साथ देना होगा, तभी भारत एक बड़ा स्कोर बना सकता है.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है. पिछले मैच में दोनों ने 150 से अधिक रनों की साझेदारी की थी.

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ.

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत को अपनी सलामी जोड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से फिर बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी. दोनों ने पिछले मुकाबले में 150 से अधिक रनों की साझेदारी की थी.

T20I में तिलक वर्मा का उल्लेखनीय प्रदर्शन

अगर हम सिर्फ टी-20 पर ध्यान दें तो तिलक वर्मा ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है. बल्लेबाज ने पहले मुकाबले में 22 गेंदों में 39 रन बनाए, इसके बाद अगले मैच में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. इसके बाद वर्मा ने तीसरे मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए, जिसे भारत ने सात विकेट से जीता.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरेन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रॉस्टन चेस, अकील होसीन, अलजारी जोसफ, ओबैड मैककॉय.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला आज

रविवार को फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक टी20 मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला रात आठ बजे शुरू होगा. भारत को अपने युवा बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. चौथे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के दम पर भारत ने 179 रनों के लक्ष्य को 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत को गिल के रूप में केवल एक झटका लगा. गिल 77 रन बनाकर आउट हुए. जबकि युवा जायसवाल ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई. आज भी टीम इंडिया को अपनी सलामी जोड़ी से ऐसी ही साझेदारी की उम्मीद होगी.

भारत ने चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, 2-2 पर आई सीरीज

फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद शिमरन हेटमायर की 61 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 77 रनों की पारी खेली. अब पांचवां और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा.

भारत का गिरा पहला विकेट, शुभमन गिल आउट

16वें ओवर में 165 के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 47 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. तीन नंबर पर अब तिलक वर्मा आए हैं. 

गिल और जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. दोनों बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 113 रन है. गिल 52 और जायसवाल 54 पर खेल रहे हैं.

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन है. यशस्वी जायसवाल 31 गेंदों में 47 और शुभमन गिल 29 गेंदों में 49 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. गिल के बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले हैं. वहीं जायसवाल 8 चौके लगा चुके हैं. 

भारत की बल्लेबाजी शुरू, गिल और जायसवाल क्रीज पर

179 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैककॉय आक्रमण की शुरुआत करेंगे.

 वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 179 रन का लक्ष्य

भारत को मैच जीतने के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए हैं. टीम के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. शाई होप ने 45 रन बनाए. वहीं कप्तान रोवमन पॉवेल और निकोलस पूरन एक-एक रन ही बना सके. रोमारियो शेफर्ड ने नौ और जेसन होल्डर ने तीन रन बनाए. अकील हुसैन 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप ने 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने मध्यक्रम पर कहर बरपाते हुए दो खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल का शिकार किया. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा, हेटमायर आउट

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को शिमरन हेटमायर के रूप में आठवां झटका लगा. हेटमायर 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अर्शदीप सिंह ने हेटमायर को आउट किया. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले अकील होसेन क्रीज पर आए हैं.

हेटमायर ने जड़ा अर्धशतक

18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 153 रन है. शिमरन हेटमायर नाबाद 50 पर खेल रहे हैं. उनके साथ स्मिथ क्रीज पर हैं. उनके साथ स्मिथ क्रीज पर हैं.

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, जेसन होल्डर आउट

16वें ओवर में 123 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने सातवां विकेट गंवा दिया. जेसन होल्डर को मुकेश कुमार ने बोल्ड किया. वह सिर्फ तीन रन ही बना सके. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले ओडियन स्मिथ क्रीज पर आए हैं.

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा, रोमारियो शेफर्ड आउट

15वें ओवर में 118 के स्कोर वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा. अक्षर पटेल ने रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन भेजा. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले जेसन होल्डर क्रीज पर आए हैं.

वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट गिरा, शाई होप आउट

13वें ओवर में 106 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा. शाई होप छक्का लगाने के चक्कर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले रोमारियो शेफर्ड क्रीज पर आए.

वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में बनाए 79 रन

वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 79 रना बनाए. फिलहाल शाइ होप 37 रन और हेटमायर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका, रोवमैन पॉवेल आउट

सातवें ओवर में वेस्टइंडीज को एक और बड़ा झटका लगा. निकोलस पूरन को आउट करने के बाद कुलदीप यादव ने विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल का शिकार किया. पॉवेल मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आए हैं.

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट

55 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा. 7वें ओवर करने आए चाइनामैन कुलदीप यादव ने पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन का विकेट चटकाया. पूरन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले रोवमैन पॉवेल क्रीज पर आए हैं.

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, ब्रैंडन किंग हुए आउट

5.4 ओवर में वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा. ब्रैंडन किंग 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन क्रीज पर आए हैं.

वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, काइल मेयर्स आउट

वेस्टइंडीज को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लग गया है. ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स के रूप में मेजबान टीम को पहला झटका दिया. मेयर्स 7 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शाई होप क्रीज पर आए हैं.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू, काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग क्रीज पर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की ओर से काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल पहला ओवर करने आए हैं.

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय

भारत प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

हेड टू हेड आंकड़े

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 9 मैचों में जीत नसीब हुई है. हालांकि, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था. 

पिच रिपोर्ट

फ्लोरिडा के इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है. यहां हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर कोई भी लक्ष्य चेज किया जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरेन हेमीमीर, रोमारियो शेफर्ड, रॉस्टन चेस, अकील होसीन, अलजारी जोसफ, ओबैड मैककॉय.

कब और कहां देख सकते हैं लाइव?

भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 शनिवार 12 अगस्त को भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा. भारत में मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.

भारत के लिए 'करो या मरो' का मैच

अब से कुछ देर में अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा है, क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की नजरें आज ही सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी. वेस्टइंडीज की टीम पिछले सात साल से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. कैरेबियाई टीम ने 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. 

भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, इशान किशन, अवेश खान.

वेस्टइंडीज टीम

निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान ), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशेन थॉमस, ओडियन स्मिथ, शाई होप, जेसन होल्डर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें