17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें PHOTOS

Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई के लिए वोंग ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया.

Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 9

WPL 2023 MI vs UP Highlights: मुंबई इंडियंस ने नैटली सिवर ब्रंट (नाबाद 72 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाज इस्सी वोंग (15 रन देकर चार विकेट) की शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पहली हैट्रिक से शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स को 72 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 10

मुंबई इंडियंस ने सिवर ब्रंट की नौ चौके और दो छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चार विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य के जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी.

Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 11

टीम को फील्डिंग और बल्लेबाजों के शॉट चयन में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. उसके लिये किरण नवगिरे ही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का डटकर सामना कर पायीं. उन्होंने 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 43 रन की तेज तर्रार पारी खेली. लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी

Also Read: MI vs UP Highlights: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 72 रनों से रौंदा, फाइनल में दिल्ली से होगी टक्कर
Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 12

मुंबई इंडियंस के लिये वोंग ने अपने तीसरे और टीम के 13वें ओवर में लगातार तीन गेंद पर नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टन के विकेट झटककर टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. उनके अलावा साइका इशाक ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि सिवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और जिंतिमणी कलिता को एक एक विकेट मिला.

Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 13

इससे पहले सिवर ब्रंट ने अपनी 38 गेंद की पारी के दौरान मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. वह जब छह रन पर थीं तो राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर एक्लेस्टन (39 रन देकर दो विकेट) मिड ऑफ पर उनका कैच टपका दिया था. उन्होंने अमेलिया केर (19 गेंद में पांच चौके से 29 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 60 रन जोड़कर पारी बढ़ाने में मदद की.

Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 14

यूपी वारियर्स की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजों की बदौलत डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले 10 ओवर तक नियंत्रण में दिख रही थी जिससे सिवर ब्रंट के अलावा मुंबई की कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. लेकिन मुंबई इंडियंस ने पांच से 15 ओवर तक 78 और फिर अंतिम पांच ओवर में 66 रन जोड़कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 15

इसके बाद यूपी वारियर्स पर लक्ष्य का दबाव शुरू से ही दिखा और उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 21 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. श्वेता सेहरावत आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं. कप्तान एलिसा हीली छह गेंद ही खेल पायी थीं कि वोंग की गेंद पर हरमनप्रीत को कैच दे बैठी. तहलिया मैकग्रा (07) का रन आउट होना टीम के लिये काफी निराशाजनक रहा.

Undefined
Wpl 2023: यूपी को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, वोंग ने पहली हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, देखें photos 16

वहीं, नवगिरे के आने से थोड़ी उम्मीद जगी. उन्होंने और ग्रेस हैरिस (14 रन) ने छठे ओवर में 20 रन जोड़े. इससे टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 46 रन बनाये. पर हैरिस जल्द ही सिवर ब्रंट का शिकार हो गयीं जिससे उनके और नवगिरे के बीच 22 गेंद में 35 रन की भागीदारी खत्म हुई. इसके बाद वोंग की करिश्माई गेंदबाजी ने कमाल दिखाया और मुंबई इंडियंस की जीत पक्की की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें