वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मुकाबले में टीम इंडिया के हार के बाद से भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है. खिताबी मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. उम्र के लिहाज से भी रोहित 36 साल के हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम अब नई टेस्ट कप्तान की तलाश करने में जुट गई है. आज हम आपको 4 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है.
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. गिल को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि अनुभव के आधार पर शायद उन्हें अभी यह मौका नहीं दिया जाए.
भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है. ऐसे में अय्यर को भारत को अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है.
भारतीय टीम के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. पंत का भारत के लिए टेस्ट में रिकॉर्ड भी शानदार है. ऐसे में लंबे समय को देखते हुए पंत को नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है.
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. बुमराह अभी 29 साल के हैं और उनके पास अभी बहुत क्रिकेट बाकि है. ऐसे में इस अनुभवी तेज गेंदबाज को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.
Also Read: Ashes 2023: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, आखिरी दिन इंग्लैंड को चाहिए 7 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं 174 रन