16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता

World Cup 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को एक और वनडे मैच खेलना है. फिर टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम हिस्सा लेंगी. वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन उन्हें विश्व कप टीम से बाहर कर सकता है.

Undefined
World cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता 8

ICC ODI Word Cup 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ दो महीने का वक्त बचा है. इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही टीम इंडिया ने अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरूआत कर दी है. हालांकि, पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को दूसरे वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Undefined
World cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता 9

यह मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेला गया था, उन्हें आराम दिया गया था. रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली थी. इस मैच में ईशान किशन के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और पूरी टीम 181 रनों पर सिमटी गयी. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका वेस्टइंडीज दौरे में अब तक का प्रदर्शन उन्हें विश्वकप टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है.

Undefined
World cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता 10

रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टीम में न होने के बाद मैच की पूरी जिम्मेदारी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, उमरान मलिक और कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर थी. लेकिन यह सभी इसे निभाने में बुरी तरह असफल रहे. वर्ल्डकप की तैयारी को लेकर काफी अहम मानी जा रही इस सीरीज में युवा खिलाड़ी जैसा परफॉर्मेंस कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि यदि उनका फॉर्म आगे भी इसी तरह का रहा तो वर्ल्डकप टीम से उनका पत्ता कट सकता है.

Undefined
World cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता 11

वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला खामोश

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक फ्लॉप रहे हैं. जहां बात करें टेस्ट सीरीज की तो गिल ने दोनों टेस्ट खेले जिनकी 3 पारियों में केवल 23 रन बनाए. वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में 20.50 के मामूली औसत से गिल केवल 41 रन बना पाए हैं. यानी अब दोनों सीरीजों में वो एक फिफ्टी लगा पाने में भी असफल रहे हैं.

Undefined
World cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता 12

सूर्यकुमार यादव का वनडे में फ्लॉप शो जारी

टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव का वनडे इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप शो जारी है. अपने करियर में सूर्या ने अबतक 25 मैच खेले हैं जिनमें 23.80 के औसत से केवल 476 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बैट से केवल 2 फिफ्टी निकली हैं. जहां पिछली 16 पारियों की बात करें तो इनमें वो एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो वनडे सीरीज के दो मैचों में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 43 रन बनाए हैं.

Undefined
World cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता 13

हार्दिक पांड्या से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

मौजूदा समय में टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. दूसरे वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की कप्तानी भी संभाली. इस सीरीज में हार्दिक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. जहां बल्लेबाजी में वो अब तक खेले गए दो मैचों में केवल 12 रन ही बना सके हैं वहीं गेंदबाजी मे भी पांड्या ने अब तक सिर्फ 1 विकेट ही लिया है. वनडे क्रिकेट में उनके अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए यह आंकड़े बेहद खराब ही माने जाएंगे.

Undefined
World cup 2023: सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, कट सकता है वर्ल्डकप टीम से पत्ता 14

वर्ल्ड कप के लिए उमरान मलिक को करना होगा खुद को साबित

अपनी तेज गेंदबाजी से उमरान मलिक ने हर किसी को प्रभावित किया है. शायद यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें एशियन गेम्स के लिए न चुनते हुए वेस्टइंडीज दौरे पर जगह दी है, ताकि वो खुद को साबित करके विश्वकप टीम में जगह बना सकें. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले गए दो मैचों में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वर्ल्डकप खेलने का उनका सपना इस बार भी सपना ही रह जाएगा.

Also Read: IND vs WI 3rd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक भिड़ंत कल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें