16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘जीरो’ पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट

World Cup 2023: किसी भी बल्लेबाज के लिए टीम के लिए एक भी रन बनाए बिना आउट हो जाना सबसे शर्मनाक बात है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है.

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 10

Players To Most Ducks in ODI World Cup History: भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी और तब से लेकर अब तक वर्ल्ड कप के कुल 12 संस्करण खेले जा चुके हैं. हर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए कुछ विशेष योगदान देने और इतिहास रचने की इच्छा के साथ विश्व कप में खेलता है और बार-बार अपने शतकों, औसत और स्ट्राइक रेट के बारे में सोचता रहता है.

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 11

लेकिन कभी-कभी दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसके कारण खिलाड़ी गलतियां करते हैं और एक बल्लेबाज का सबसे बड़ा डर विश्व कप में शून्य पर आउट होने का होता है. किसी भी बल्लेबाज के लिए टीम के लिए एक भी रन बनाए बिना आउट हो जाना सबसे शर्मनाक बात है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है.

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 12

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल के नाम वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. एस्टल ने वर्ल्ड कप के तीन संस्करणों- 1996, 1999 और 2003 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया और कुल 5 बार शून्य पर आउट हुए. एस्टल के करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 81 टेस्ट मैचों में 37.02 की औसत से 4702 रन बनाए. एस्टल ने टेस्ट में 11 शतक लगाए और उन्होंने 24 अर्धशतक भी जमाए. एस्टल ने 223 वनडे मैचों में 7090 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक निकले. एस्टल ने वनडे में 41 अर्धशतक भी लगाए.

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 13

वहीं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज एजाज अहमद जो अपने करियर में सर्वाधिक समय तक तीसरे नंबर पर खेलते रहे. वह भी 5 बार शून्य पर आउट हुए. एजाज अहमद के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए वह तकरीबन 15 साल क्रिकेट खेला. एजाज ने पाकिस्तान के लिए 60 टेस्ट मैचों में 3315 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए. एजाज ने 250 वनडे भी खेले और 10 शतकों की मदद से 6564 रन बनाए. एजाज ने वनडे में 90 और टेस्ट में कुल 45 कैच लपके. वह पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के कोच भी रहे.

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 14

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल और मिस्टर 360 नाम से मशहूर साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम भी विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल है. एबी डिविलियर्स विश्वकप के इतिहास में 4 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. डिविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 9577 और टी20 इंटरनेशनल में 1672 रन बनाए. 

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 15

वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो भी वर्ल्ड कप इतिहास में 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी वर्ल्ड कप इतिहास में 4 बार जीरो के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. भारत के श्रीकांत भी वर्ल्ड कप इतिहास में 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 16

विश्व कप में शून्य पर आउट होने का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व आयरिश ऑलराउंडर विलियम मैककैलेन के नाम है. वह अपने करियर में केवल एक विश्व कप में खेल पाए, जो कि 2007 संस्करण था और 4 बार शून्य पर आउट हुए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैच खेले और केवल 33 रन बनाए.

Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में हो सकता है बदलाव, सामने आई ये बड़ी वजह
Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 17

1980 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे कृष्णमचारी श्रीकांत भी वर्ल्ड कप इतिहास में 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. श्रीकांत ने वनडे में 146 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 29.01 की औसत से 4091 रन बनाए. श्रीकांत के वनडे करियर में 4 शतक हैं. इसके अलावा 80 के उस दौर में श्रीकांत ने इस फॉर्मैट में 71.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इसके अलावा श्रीकांत ने भारत के लिए 43 टेस्ट की 72 पारियों में 29.88 की औसत से 2062 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. 

Undefined
World cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट 18

वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 10 बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में श्रीलंका के महानतम गेंदबाज और ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे पहले आता है. 1992-2011 तक अपने 19 साल के क्रिकेट करियर में मुथैया मुरलीधरन 59 बार शून्य पर आउट हुए थे.

मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका) – 59 बार शून्य पर आउट

कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 54 बार शून्य पर आउट

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 53 बार शून्य पर आउट

ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 49 बार शून्य पर आउट

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 47 बार शून्य पर आउट

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 46 बार शून्य पर आउट

डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 46 बार शून्य पर आउट

वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 45 बार शून्य पर आउट

जहीर खान (भारत) – 44 बार शून्य पर आउट

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 44 बार शून्य पर आउट

Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में हो सकता है बदलाव, सामने आई ये बड़ी वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें