13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SL vs BAN Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर चार में किया प्रवेश

Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup Highlights: एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इस जीत के साथ ग्रप बी से श्रीलंका सुपर चार में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गयी है. अफगानिस्तान अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर चार में जगह बना चुकी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने श्रीलंका को 184 रन का विशाल लक्ष्य दिया. आखिरी ओवर में श्रीलंका दो विकेट शेष रहते यह मुकाबला जीत गया. कुशल मेंडिस ने 60 रन और दानुसा सनाका ने 45 रनों की शानदार पारी खेली.

लाइव अपडेट

श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया

श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर चार में प्रवेश किया. वहीं बांग्लादेश इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बांग्लादेश को पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 60 रन और दानुसा सनाका ने 32 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली.

चमिका करुणारत्ने आउट, रोमांचक मोड़ पर मैच

मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चमिका करुणारत्ने आउट हो गये हैं. उन्होंने 10 गेंद पर 16 रन बनाये. टीम को अब आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन बनाने होंगे. जबकि दो विकेट श्रीलंका के हाथ में हैं.

दानुसा सनाका अर्धशतक से चूके

दानुसा सनाका अर्धशतक से चूक गये हैं और आउट हो गये हैं. श्रीलंका को सातवां झटका लगा है. सनाका ने 32 गेंद पर 45 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्का लगाया.

वानिंदु हसरंगा आउट, श्रीलंका को छठा झटका

वानिंदु हसरंगा आउट दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. वे एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए हैं. इस समय टीम को उनकी जरूरत थी. उनकी जगह बल्लेबाजी करने चमीरा करुणारत्ने क्रीज पर आये हैं.

कुसल मेंडिस आउट, श्रीलंका को पांचवां झटका

कुसल मेंडिस अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर वानिंदु हसरंगा आये हैं. मेंडिस ने 37 गेंद पर 60 रनों की शानदार पारी खेली.

कुसल मेंडिस का पचासा

श्रीलंका बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मेंडिस ने 32 गेंद पर 51 रन बना लिये हैं. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्का लगाया है. क्रीज पर उनका साथ दनुस सनाका दे रहे हैं.

श्रीलंका को चौथा झटका, भानुका राजपक्षे आउट

भानुका राजपक्षे भी आउट हो गये हैं. श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. श्रीलंका के लिए लक्ष्य अब कठिन होता जा रहा है. राजपक्षे ने चार गेंद पर दो रन बनाये.

दनुष्का गुनतिलका आउट

दनुष्का गुनतिलका आउट हो गये हैं. उन्होंने छह गेंद का सामना किया और 11 रन बनाये. श्रीलंका को 10 ओवर के अंदर यह तीसरा झटका लगा है.

श्रीलंका की खराब शुरुआत, दो खिलाड़ी पवेलियन लौटे

बांग्लादेश के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर पथुम निसांका और चरिथ असलंका सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये. निसांका 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर और असलंका 16 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका को 184 रनों का मिला लक्ष्य

आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

बांग्लादेश ने 7वां विकेट गंवाया

19वें ओवर के पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को एक और झटका लगा. महेदी हसन केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. तस्कीन अहमद आये क्रीज पर.

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

पारी के 18वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने बांग्लादेश के सेट बल्लेबाज महमूदुल्लाह को आउट किया. उन्होंने 22 गेंद पर 27 रन बनाए.

बांग्लादेश की आधी टीम आउट

17वें ओवर में बांग्लादेश को 5वां झटका लगा. अफिफ को 39 रन के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका ने आउट किया.

100 के पार बांग्लादेश 

13वें ओवर के आखिरी गेंद पर अफिफ हुसैन ने छक्का लगाकर बांग्लादेश को 100 के पार पहुंचाया. अफिफ के साथ महमूदुल्लाह क्रीज पर मौजूद.

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

पारी के 11वें ओवर में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा. कप्तान शाकिब अल हसन 22 गेंदो पर 24 रन बनाकर आउट हुए.

बांग्लादेश का तिसरा विकेट गिरा

7वें ओवर के आखिरी गेंद पर मुशफिकुर रहमान आउट हुए. उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर चमिका करुणारत्ने ने आउट किया.

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश को मिराज के रूप में दूसरा झटका लगा. मिराज ने 38 रन बनाकर आउट हुए. मुशफिकुर रहमान आये क्रीज पर.

50 के पार बांग्लादेश

पारी के छठे ओवर में बांग्लादेश ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. मिराज और शाकिब क्रीज पर.

बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मिराज

बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मिराज ने 5वें ओवर में 16 रन जुटाये. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा.

मिराज का शानदार छक्का

पारी के तीसरे ओवर में बांग्लादेश के मिराज ने एक शानदार छक्का लगाया. मिराज के साथ कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज पर मौजूद.

बांग्लादेश को लगा पहला झटका 

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सब्बीर रहमान आउट. 5 रन बना कर खेल रहे सब्बीर को असिथा फर्नांडो ने दूसरे ओवर के 5वें बॉल पर आउट कर दिया.

मैच की शुरुआत

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और सब्बीर रहमान क्रीज पर. दिलशान मदुशंका करेंगे अटैक की शुरुआत.

बांग्लादेश प्लेइंग XI

शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकिपर), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

श्रीलंका प्लेइंग XI

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकिपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो

श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान से हारी श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके और आठ विकटों से करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम भी अफगानिस्तान के हाथों सात विकेट से अपने पहले मुकाबले को हार गई थी

SL vs BAN: पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. इस स्टेडियम में ज्यादातर मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा. वहीं पहले खेलने वाली टीम को जीतने के लिए 180 के आसपास के स्कोर बनानी होगी.

SL vs BAN: वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन दुबई का तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा. दिन और रात में आसमान एकदम साफ ​​रहेगा. जबकि ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत होगी. वहीं खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

SL vs BAN: श्रीलंका प्लेइंग संभावित प्लेइंग XI

सुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका, पैथुम निसांका, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, मतिसा पथिराना

SL vs BAN: बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, मोसद्देक होसैन, महेदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें