लाइव अपडेट
भारत की ओर से राहुल चाहर ने चटकाये तीन विकेट
भारत की खराब बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया. भारत की ओर से केवल राहुल चाहर ने तीन विकेट चटकाये. चाहर ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये.
श्रीलंका ने भारत को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराया
श्रीलंका ने तीसरे टी20 में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. श्रीलंका ने पहले भारतीय टीम को 81 रन पर रोक दिया और फिर 14 और तीन गेंद में 3 विकेट खोकर 82 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंका को तीसरा झटका, समरविक्रमा 6 रन बनाकर आउट
श्रीलंका को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. राहुल चाहर ने समरविक्रमा को 6 रन पर अपना तीसरा शिकार बनाया. चाहर ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये.
श्रीलंका को दूसरा झटका, भानुका को चाहर ने बनाया अपना दूसरा शिकार
श्रीलंका को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका भानुका के रूप में लगा. भानुका को राहुल चाहर ने अपना दूसरा शिकार बनाया. भानुका ने 27 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाये.
श्रीलंका को पहला झटका, राहुल चाहर ने फार्नांडो को किया आउट
भारतीय टीम को आखिरकार पहली सफलता मिल ही गयी. राहुल चाहर ने 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर आविष्का फर्नांडो को 12 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. चाहर ने फर्नांडो का कैच खुद लपका. श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट पर 23 रन है. फर्नांडो के आउट होने के बाद समरविक्रमा बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
विकेट के लिए तरस रहे भारतीय गेंदबाज, श्रीलंका की अच्छी शुरुआत
श्रीलंकाई टीम ने अच्छी शुरुआत की है. 5 ओवर में बिना विकेट खोये श्रीलंका ने 22 रन बना लिया है. इधर खराब बल्लेबाजी के बाद भारत के गेंदबाजों का भी खराब प्रदर्शन जारी है. भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. भानुका और फार्नांडो विकेट पर जम गये हैं.
भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने बनाये सबसे अधिक रन
भारत की ओर से सबसे अधिक रन कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने बनाये. कुलदीप 23 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि भुवी ने 16 रन बनाये.
गेंदबाजों ने बचायी टीम इंडिया की लाज
बल्लेबाजों ने तीसरे टी20 में बेहद खराब प्रदर्शन किया. गायकवाड़ 14, धवन 0, पडिक्कल 9, सैमसन 0 और नीतीश राणा 6 रन बनाकर आउट हो गये. यानी बल्लेबाजों ने केवल 29 रन बनाये. बाकी 52 रन गेंदबाजों ने बनाये.
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 81 रन ही बना पायी टीम इंडिया
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 81 रन ही बना पायी. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और रन नहीं बनने दिये. श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाये.
संकट में टीम इंडिया, 8 बल्लेबाज आउट होकर लौटे पवेलियन
संकट में टीम इंडिया, 8 बल्लेबाज आउट होकर लौटे पवेलियनभारतीय टीम इस समय संकट में है. 17वें ओवर में भारत को 8वां झटका लगा. हसरंगा ने अपने चौथे ओवर में वरुण चक्रवर्ती को अपना चौथा शिकार बनाया. वरुण अपना खाता भी नहीं खोल पाये. हसरंगा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. सातवें खिलाड़ी के रूप में राहुल चाहर आउट हुए. चाहर 5 रन बनाकर शनाका के शिकार हुए.
भारत को लगा 6ठा झटका, भुवनेश्वर कुमार 16 रन बनाकर आउट
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को 6ठा झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार 32 गेंदों में 16 रन बनाकर हसरंगा के शिकार हुए. हसरंगा ने 3 ओवर में 8 रन देकर तीन बल्लेबाजों को किया आउट. भारत का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन है.
श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने भरभरा गयी टीम इंडिया, टॉप 5 बल्लेबाज आउट
भारतीय टीम इस समय संकट में है. टीम इंडिया ने 9 ओवर में 36 रन पर अपना 5 विकेट गंवा दिया है. गायकवाड़ 14 रन, शिखर धवन 0, पडिक्कल 9, संजू सैमसन 0, नीतीश राणा 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. भारत का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट पर 39 रन है.
श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने बिखर गयी भारतीय बल्लेबाजी, 4 खिलाड़ी आउट
श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी बिखर गयी है. 5 ओवर में चोटी के 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. हसरंगा ने अपने पहले ही ओवर में गायकवाड़ और संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. जबकि मेंडिस और चमीरा ने एक-एक विकेट चटकाये.
भारत की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में कप्तान धवन आउट
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में कप्तान शिखर धवन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गये. उन्हें चमीरा ने धनंजय के हाथों कैच आउट कराया.
गेंदबाजी मिलने से खुश हैं श्रीलंकाई कप्तान, कहा - जीत जरूरी है
टॉस गवांकर पहले गेंदबाजी पाकर श्रीलंकाई कप्तान शनाका काफी खुश नजर आये. उन्होंने कहा, टॉस हारकर भी उन्हें गेंदबाजी मिली है, जिससे वो काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, आज का मुकाबला जीतना ही आखिरी लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन से उदाना बाहर हो गये हैं और उनकी जगह पथुम निसंका को टीम में शामिल किया गया है.
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, पथुम निसंका, अकिला धनंजय और दुशमंथा चमीरा.
भारत प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वारियर, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती.
टॉस जीतने के बाद क्या बोले कप्तान धवन
टॉस जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा, उनकी टीम किसी भी तरह के दबाव में नहीं है. भारतीय टीम की गेंदबाजी स्ट्रांग है. उनका पूरा ध्यान आज के खेल पर है. उन्होंने बताया नवदीप सैनी चाटिल हो गये हैं और उनकी जगह संदीप वारियर को टीम में शामिल किया गया है.
भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर भारत के कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भुवनेश्वर का आखिर ओवर टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का आखिरी ओवर भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह बनी. कप्तान धवन ने भुवी को 19वां ओवर डालने के लिए गेंद सौंपा, लेकिन भुवी ने कप्तान के भरोसे पर सटीक नहीं बैठे और 19वें ओवर में 12 रन लुटा दिये. उस ओवर में धनंजय ने एक छक्का भी जड़ दिया और गेंद व रन के फासले को कम कर दिया. 18वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 113 रन था. यानी 12 गेंदों में उसे जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में यह फासला घटकर 6 गेंदों में 8 रन का रह गया.
धनंजय और भानुका ने अपने दम पर भारत को दूसरे टी20 में हराया
श्रीलंका की जीत में धनंजय डी सिल्वा और भानुका ने बड़ी भूमिका निभायी. धनंजय ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लिये और बल्लेबाजी में 34 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. जबकि मिनोद भानुका ने 31 गेंद में 36 रन की पारी खेली.
दूसरे टी20 में आईपीएल सितारों ने किया निराश, डेब्यू मैच में फेल
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम में आईपीएल के सितारों को डेब्यू का मौका दिया गया. रूतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, नीतिश राणा और चेतन सकारिया एक साथ टी20 में डेब्यू किये, लेकिन सभी ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया.
क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 9 खिलाड़ी कोरेंटिन में
दरअसल क्रुणाल पांड्या दूसरे टी20 मुकाबले से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके कारण 27 को होने वाले दूसरे टी20 को 28 जुलाई तक के लिए स्थगित किया गया. लेकिन टीम इंडिया को उस समय झटका लगा, जब क्रुणाल के संपर्क में आये 8 खिलाड़ियों को भी कोरेंटिन में भेजा गया. हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया को नये खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना पड़ा.
सितारों के बिना उतरी भारतीय टीम दूसरे टी20 में हारी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. दरअसल कोरोना की कहर के कारण भारतीय टीम सितारों की अनुपस्थिति में मैदान पर उतरी लेकिन उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. श्रीलंकाई टीम ने भारत को 132 रन पर रोक दिया, फिर 19 ओवर और 4 गेंदों में 133 रन बनाकर मैच जीत लिया.
भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला अब से कुछ देर के बाद कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खे ला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. आज मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी.