19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SL vs PAK : श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से रौंदा, छठी बार बना एशिया कप चैंपियन

Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup Final 2022: एशिया कप 2022 में आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. यह श्रीलंका का 6ठा एशिया कप खिताब है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही, लेकिन उन्होंने 20 ओवर में 170 रन बनाये. जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम को दो शुरुआती झटके लगे. लेकिन 10 ओवर के बाद टीम लड़खड़ा गयी और हार गयी. मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंद में 55 रनों की पारी खेली लेकिन वह बेकार चली गयी.

लाइव अपडेट

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया है. यह श्रीलंका की इस सीरीज में छठी जीत है.

पाकिस्तान को लगा आठवां झटका

पाकिस्तान को आठवां झटका लगा है. महीस तीक्षणा ने शादाब खान को आउट कर दिया है. पाकिस्तान के लिए जीत अब मुश्किल लग रही है, क्योंकि टीम को जीत के लिए अब भी 12 गेंद पर 50 रनों की जरूरत है.

पाकिस्तान को लगा सातवां झटका

पाकिस्तान को सातवां झटका लगा है. खुशदिल शाह भी आउट हो गये है. अब भी पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद पर 59 रनों की जरूरत है.

मोहम्मद रिजवान आउट

मोहम्मद रिजवान अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. इस समय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. रिजवान के आउट होने के बाद क्रीज पर आयेु आसिफ अली खाता भी नहीं खोल पाये और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गये.

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

इफ्तिखार अहमद के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये मोहम्मद नवाज भी कोई कमाल नहीं दिखा पाये और छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पाकिस्तालन

पाकिस्तान को जल्दी जल्दी लगे दो झटके

पाकिस्तान को शुरुआती झटके काफी जल्दी लगे. पहले पांच रन बनाकर कप्तान बाबर आजम आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आये फखर जमान भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. मोहम्मद रिजवान एक छोर से जमे हुए हैं.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 171 रन का लक्ष्य

भानुका राजपक्षे के शानदार 45 गेंद पर 71 रनों की नाबाद पारी के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाये. नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान को एक-एक सफलता मिली है.

श्रीलंका को छठा झठका, वानिंदु हसरंगा आउट

वानिंदु हसरंगा आउट हो गये हैं. हसरंगा ने 21 गेंद पर 36 रनों की शानदार पारी खेली. श्रीलंका को छठा झटका लगा है.

श्रीलंका का स्कोर 100 के पार 

13वें ओवर में श्रींलका का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. हालांकि टीम को पांच का नुकसान हो चुका है. राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा क्रीज पर जमे हुए हैं.

कप्तान दासुन सनाका आउट, श्रीलंका को पांचवां झटका

श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. कप्तान दासुन सनाका आउट हो गये हैं. उन्होंने केवल दो रन बनाये.

धनंजय डिसिल्वा आउट, श्रीलंका को लगा चौथा झटका

धनंजय डिसिल्वा 21 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दासुन सनाका क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, दनुष्का गुनतिलका आउट

दनुष्का गुनतिलका आउट हो गये हैं. उन्होंने चार गेंद पर केवल एक रन की पारी खेली. हारिस रऊफ ने गुनतिलका को बोल्ड कर दिया. भानुका राजपक्षे नये बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. पावर प्ले में यह श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा है.

पथुम निसांका आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका

पथुम निसांका आउट हो गये हैं. उन्होंने 11 गेंद पर आठ रनों की पारी खेली. श्रीलंका को पाकिस्तान ने पावर प्ले में ही यह दूसरा झटका दिया है. नये बल्लेबाज के तौर पर दनुष्का गुनतिलका क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका को पहला झटका लगा

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस बिना खाता खोने आउट हो गये हैं. नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. श्रीलंका को पारी की पहली ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने धनंजय डिसिल्वा क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.

पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर करना चाहेगी. श्रीलंका पहली पारी में 200 के करीब रन बनाने का लक्ष्य रखेगी.

पिच रिपोर्ट 

जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पिछले 30 टी20 मैचों में से यहां 26 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है. बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाले चार विजेताओं में से तीन ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 190 से अधिक स्कोर किया है.

हेड टू हेड

श्रीलंका और पाकिस्तान तीन बार एशिया कप फाइनल में भिड़ चुके हैं. श्रीलंका ने 1986 और 2014 में दो बार यह खिताब अपने नाम किया है. जबकि पाकिस्तान 2000 में विजयी हुआ था. यह श्रीलंका का 11वां एशिया कप फाइनल होगा, जो एक टीम के लिए सबसे अधिक है.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलांका / धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन / असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर आज 

एशिया कप 2022 में आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकती है. श्रीलंका की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी, क्योंकि इन्होंने आखिरी सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से बुरी तरह हरा दिया था. लीग चरण का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से हारने के बाद श्रीलंका ने एक भी मैच नहीं गंवाया है. यहां तक भी भारत को टूर्नामें से बाहर करने में भी श्रीलंका का ही हाथ था. श्रीलंका से हारने के बाद ही भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें