17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफ्फ! बैटिंग छोड़िए स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक कैच देखिए, बिजली सी रफ्तार से कूदे और पोंटिंग का रिकॉर्ड टूट गया

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त कैच लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने इस कैच से रिकी पोंटिंग का सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी शानदार फील्डिंग और तेज सजगता के लिए जाने जाते हैं, खासकर जब बात सनसनीखेज कैच की हो. गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्मिथ ने एक और अविश्वसनीय कैच लपककर अपनी कैचिंग स्किल्स का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने एक हाथ से झपट्टा मारते हुए गेंद को टर्फ से कुछ इंच ऊपर लपका और दर्शकों को हैरान कर दिया.

गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने धनंजय डी सिल्वा का एक अविश्वसनीय एक-हाथ का कैच लपककर सभी को चौंका दिया. यह रोमांचक क्षण 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आया, जिसे मैथ्यू कुहनेमन ने फेंका. गेंद फुल और ऑफ स्टंप के आसपास थी, तेजी से स्पिन हुई और धनंजय को डिफेंस करने पर मजबूर कर दिया. हालांकि, गेंद बल्ले के किनारे से टकराकर पहली स्लिप की ओर गई, जहां स्मिथ ने अपनी तेज़ प्रतिक्रिया दिखाते हुए दाईं ओर छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच पूरा किया. अंपायरों ने कैच की समीक्षा की, लेकिन रीप्ले ने इसे साफ करार दिया, जिससे स्मिथ के बेहतरीन फील्डिंग रिकॉर्ड में एक और शानदार पल जुड़ गया. धनंजय को 46 गेंदों पर 23 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा, जबकि स्मिथ ने अपनी कैचिंग हाइलाइट रील में एक और शानदार पल जोड़ लिया.

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के 198 कैच

इस कैच के साथ, स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने गैर-विकेटकीपर के रूप में सबसे अधिक कैच लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. इस कैच के साथ स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 198 कैच पूरे कर लिए हैं. उन्होंने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (196 कैच) को पीछे छोड़ दिया था और अब भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के 210 कैच के रिकॉर्ड से सिर्फ 12 कदम दूर हैं. जिस रफ्तार से स्मिथ कैच लपक रहे हैं, द्रविड़ का रिकॉर्ड जल्द ही खतरे में पड़ सकता है.

जब ऋषभ और धवन को तैयार करने वाला कोच घर से बेदखल हुआ, तब आशीष नेहरा ने दिया अनोखा तोहफा

इस उपलब्धि के साथ, स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में गैर-विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक कैच लेने की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में पहले स्थान पर भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (210 कैच) हैं, उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट (207), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (205) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (200) का स्थान है.

गॉल में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाए, जिसका जवाब ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के शानदार शतकों की बदौलत 414 रन बनाकर दिया. श्रीलंका दूसरी पारी में 206/7 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा है. एंजेलो मैथ्यूज (76) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज सफल नहीं रहा. श्रीलंका को अभी 50 रन की लीड मिली है. पहला टेस्ट हारने के बाद श्रीलंका की इस मैच में भी हार सामने दिख रही है, अगर कोई चमत्कार न हुआ तो. 

विराट का रिकॉर्ड तोड़ स्टीव स्मिथ का धमाका, तूफानी शतक से मचाया धमाल

‘भारत को हराओ, आवाम खुश होगी, शाहीन साहब अपने ससुर की तरह…’, बोले पाक पीएम शहबाज शरीफ, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें