24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर दी राय, जानें क्या कहा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 सीजन के लिए फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान बनाया है. विराट कोहली ने पिछले सीजन में ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अब फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाने के आरसीबी के फैसले पर अपनी राय दी है.

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल 2022) सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान नामित करने पर अपने विचार रखे. डु प्लेसिस को शनिवार को आरसीबी का कप्तान बनाया गया, क्योंकि विराट कोहली ने आईपीएल 2021 सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.

आरसीबी ने डु प्लेसिस को 7 करोड़ में खरीदा था

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने पिछले महीने आईपीएल 2022 की नीलामी में 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. प्रोटियाज स्टार फाफ डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व किया था और फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. वे करीब नौ साल तक एम एस धोनी की अगुवाई में खेले.

Also Read: डु प्लेसिस का बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2011 में हार के बाद मिली थी जान से मारने की धमकी
सुनील गावस्कर ने कही यह बात

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान डु प्लेसिस की भूमिका के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार की प्रशंसा की. गावस्कर ने कहा कि फाफ डु प्लेसिस में आप नेतृत्व के ढेर सारे गुण देखते हैं. मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. आरसीबी ने सही खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है. याद रखें, एक समय था जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट थोड़ी उथल-पुथल में था, लेकिन वह खिलाड़ियों को एक साथ लाने और दक्षिण अफ्रीका को शीर्ष पर ले जाने में कामयाब रहे.

आरसीबी के निदेशक भी कर चुके है डु प्लेसिस की तारीफ

बहुत अनुभव वाले खिलाड़ी डु प्लेसिस आगामी सीजन में फ्रैंचाइजी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे. आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने पिछले महीने आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा था कि हम उन्हें शीर्ष क्रम में एक बेहद अनुभवी खिलाड़ी के रूप में देखते हैं. इससे हमें यह देखने की अनुमति मिलती है कि हम अपने पक्ष को कैसे संतुलित करते हैं.

Also Read: IPL 2022: आरसीबी के नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में किया बड़ा खुलासा
आरसीबी का पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब से

उन्होंने आगे कहा था कि वह समूह में वास्तव में एक महत्वपूर्ण नेता भी हैं, इसलिए वास्तव में उन्हें पाकर बहुत खुशी हुई. आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा. आरसीबी अपनी यात्रा की शुरुआत 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें