26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 47 रनों की तूफानी पारी

शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाये. हालांकि उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टीम इंडिया को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत 20 ओवर में 155/9 ही बना सका. एक बार फिर टीम इंडिया का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा. ईशान किशन (4 रन), राहुल त्रिपाठी (0), और शुभमन गिल (7 रन) ने जल्दी-जल्दी आउट हो गये. सूर्यकुमार यादव (47) और वाशिंगटन सुंदर (50) के विस्फोटक पारियों ने टीम में जान फूंकी, लेकिन जीत दर्ज नहीं करा पाये.

धोनी और रैना से आगे निकले सूर्या

रांची के जेएससीए स्टेडियम में भले ही परिणाम भारत के पक्ष में नहीं गया, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में 47 रन बनाकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या ने भारत के पूर्व स्टार सुरेश रैना को भी पछाड़ दिया है. सूर्यकुमार अब टी20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.

Also Read: IND vs NZ 1st T20: धोनी के शहर में सूर्यकुमार यादव की धूम, फैंस ने तिरंगे के साथ दिखाया उत्साह, देखें PHOTOS
पांचवें नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने 44 पारियों में 178.76 की स्ट्राइक रेट से 1,625 रन बना लिये हैं. उनके नाम अब तक इस प्रारूप में तीन शतक और 13 अर्धशतक हैं. वहीं, एमएस धोनी ने 98 मैचों में 1,617 रनों के साथ अपने टी20 आई करियर का अंत किया था. जबकि रैना ने 78 मैचों में 1,605 रन बनाये थे. इस सूची में नंबर वन पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 4008 रन बनाये हैं. रोहित शर्मा 3,853 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

T20I में भारत के टॉप स्कोरर

विराट कोहली – 4,008

रोहित शर्मा – 3,853

केएल राहुल – 2,265

शिखर धवन – 1,759

सूर्यकुमार यादव – 1,625

Also Read: IND vs NZ 1st T20: बिहार, देवघर और जमशेदपुर से रांची पहुंचे सूर्यकुमार यादव के फैन, देखें VIDEO
सूर्या के आउट होते ही टूटी भारत की उम्मीदें

मैच की बात करें तो सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या (21 रन) ने एक बेहतरीन साझेदारी बनाने का प्रयास किया. लेकिन जैसे ही दोनों की जोड़ी टूटी, मैच भारत के हाथ से निकलना शुरू हो गया. हार्दिक ने मैच के बाद कहा भी कि जब तक मैं और सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे, हमने सोचा था कि हम इस मैच को अपनी ओर खींच लेंगे. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए चमक बिखेरी. उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाने के साथ 22 रन देकर दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें