ICC Mens T20 World Cup 2021 भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को एकतरफा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 66 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की बड़ी भूमिका रही. दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 140 रनों की साझेदारी निभाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलायी. रोहित ने 74 और राहुल 69 रन बनाये.
रोहित-राहुल के आउट होने के बाद पंत और पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 210 रन पहुंचा दिया. फिर आर अश्विन ने 4 साल बाद टी20 में वापसी करते हुए दो विकेट चटकाये. भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया.
Also Read: IND vs AFG T20 WC : रोहित-राहुल का धमाका, भारत ने अफगानिस्तान को हराकर फैंस को दिया दिवाली का तोहफा
इधर भारत की जीत और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंन जहां खुशी मना रहे हैं, वहीं एक पाकिस्तानी फैन ने भारत-अफगानिस्तान के मैच को फिक्स बताकर विवाद खड़ा कर दिया.
I don't know Whether Nabi seen coibn or not, but before he tells it's a head Nabi said we will bowl first. very insane.#INDvAFG#matchfixed pic.twitter.com/rDfCa1sqMQ
— Syed Hassan Shah (@Syed_Hassan__sh) November 3, 2021
भारत की धमाकेदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर #matchfixed ट्रेंड करने लगा. पाकिस्तानी फैंस टॅास का वीडियो शेयर कर टीम इंडिया पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. लेकिन पाकिस्तानी फैंस को उसकी हरकत का भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
https://twitter.com/PundirShadev/status/1455963108158017540
भारतीय फैंस ने पाकिस्तान खिलाड़ियों के पुराने फक्सिंग का फोटो और वीडियो शेयर किया और करारा जवाब दिया. भारतीय फैंस ने मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट को याद कराया, जो मैच फिक्सिंग के आरोप में टीम से बाहर हुए थे.
पाक फैंस को न केवल भारतीय फैंन से मुंहतोड़ जवाब मिली, बल्कि पूर्व पाक खिलाड़ी वसीम अकरम और वकार यूनिस ने भी जमकर लताड़ा. अकरम और वकार ने कहा, टीम इंडिया नंबर वन टीम है, उसकी जीत पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. फिक्सिंग की बात बकवास है, ऐसा सोचना भी नहीं चाहिए.