लाइव अपडेट
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को सुपर 12 के अपने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 20 रन से हरा दिया और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 189 रन बनाये. उसके बाद वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 8 विकेट चटकाकर केवल 169 रन ही बनाने दिया. हालांकि आखिरी ओवरों में वेस्टइंडीज के हेटमायर ने श्रीलंका की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया था. हेटमायर ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन बनाये. पूरन ने भी 46 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर वेस्टइंडीज के सारे बल्लेबाजों ने निराश किया. दूसरी ओर श्रीलंका की ओर से वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडो ने दो-दो विकेट चटकाये. दुष्मंथा चमीरा और दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिये.
वेस्टइंडीज को 7वां झटका, होल्डर 8 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. होल्डर 8 रन बनाकर आउट हुए. होल्डर ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का जमाया और दासुन शनाका की गेंद पर आउट हुए.
वेस्टइंडीज को 6ठा झटका, पोलार्ड खाता खोले बिना आउट
वेस्टइंडीज को 15वें ओवर की पहली गेंद पर 6ठा झटका लगा. कप्तान कीरोन पोलार्ड अपना खाता भी नहीं खोल पाये और हसारंगा की गेंद पर बोल्ड हो गये.
वेस्टइंडीज को 5वां झटका, आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 14वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. आंद्रे रसेल 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. रसेल को चमिका करुणारत्ने ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
वेस्टइंडीज को चौथा झटका, निकोलस पूरन 46 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 12वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए.
9 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन
9 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन है. इस समय पूरन 38 और हेटमायर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका, रोस्टन चेज 9 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. रोस्टन चेज 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों लगाये. चेज को चमिका करुणारत्ने ने आउट किया.
5 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 43 रन
वेस्टइंडीज की पारी के पांच ओवर पूरे हो गये हैं. पांच ओवर में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 43 रन बना लिया है. गेल और लुईस के जल्द आउट होने के बाद रोस्टन चेज और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला.
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, गेल और लुईस आउट
श्रीलंका के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. दूसरे ओवर में बिनुरा फर्नांडो ने श्रीलंका को दो झटका दिया. पहले क्रिस गेल को 1 रन पर आउट किया, फिर लुईस को 8 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दिया 190 का टारगेट
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाया. श्रीलंका की ओर से पथुम निसानका और चरित असलंका ने अर्धशतक जमाया. पथुम निसानका ने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 51 रन और चरित असलंका ने 41 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाये.
श्रीलंका को दूसरा झटका, निसानका 51 रन बनाकर आउट
श्रीलंका को 16वें ओवर क तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. निसानका 51 रन बनाकर आउट हुए. निसानका ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके जमाये.
12 ओवर में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 101 रन
12 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 101 रन है. इस समय पथुम निसानका और चरित असलंका क्रीज पर जमे हुए हैं.
श्रीलंका को पहला झटका, परेरा 29 रन बनाकर आउट
श्रीलंका को 6ठे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. परेरा 29 रन बनाकर आउट हुए. परेरा को रसेल ने आउट किया. परेरा ने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्का जमाया.
श्रीलंका की बेहतरीन शुरुआत, परेरा-निसानका जमे
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस गंवाकर बेहतरीन शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज निसानका और परेरा इस समय क्रीज में जमे हुए हैं. पांच ओवर में श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाये 42 रन बना लिया है.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, निसानका और परेरा क्रीज पर मौजूद
टॉस गंवाकर श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निसानका और परेरा क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 23 रन बना लिया है.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन)
क्रिस गेल, एविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रवि रामपॉल
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)
पथुम निसानका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीकशाना, बिनुरा फर्नांडो
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर
2014 का चैंपियन श्रीलंका ने पिछले तीनों मैच गंवाये हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. वह अधिक से अधिक अब चार अंक ही बना सकता है जो कि उसके आगे बढ़ने के लिये पर्याप्त नहीं हैं.
वेस्टइंडीज के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं
दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद धूमिल हैं लेकिन उसे अभी दौड़ से बाहर नहीं किया जा सकता है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये न सिर्फ अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि नेट रन रेट में सुधार के लिये बड़े अंतर से मैच जीतने होंगे. इसके अलावा उसे अन्य मैचों में अपने अनुकूल परिणामों के लिये भी प्रार्थना करनी होगी. वेस्टइंडीज अगर अपने दोनों मैच जीत लेता तथा है इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो फिर तीन टीमों के समान छह अंक हो सकते हैं और ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा.
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच अब से कुछ देर के बाद मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप एक मुकाबले में अब से कुछ देर के बाद श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला खास होगा. क्योंकि दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही हैं.