टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. आज भारत ने अपना पहला अभ्यास मैच खेला. पहला अभ्यास मैच भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने 13 रनों से शानदार जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली और पूरी लय में नजर आये. उन्होंने 35 गेंद पर 52 रन बनाये. अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाये.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये. कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की लेकिन एक बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे. भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लगा. टीम का स्कोर उस समय छह रन था. 28 के स्कोर पर दीपक हुड्डा भी पवेलियन लौट गये.
Also Read: IND vs SA: रोहित शर्मा से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंचा फैन, कप्तान के साथ ली सेल्फी
सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये ही थे कि दूसरे छोर से ऋषभ पंत का विकेट गिर गया. फिर हार्दिक पांड्या के साथ सूर्यकुमार ने 49 रनों की साझेदारी की. पांड्या 27 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार ने अपनी 52 रनों की पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और उन्हें 145 रन पर ही रोक दिया.
Innings Break!#TeamIndia post a total of 158/6
Suryakumar Yadav 52 off 35 (3×4, 3×6)
Hardik Pandya 29 off 20 pic.twitter.com/ghN3R0coqr— BCCI (@BCCI) October 10, 2022
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे. अर्शदीप ने तीन ओवरों में केवल छह रन देकर तीन विकेट चटकाये. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलता मिली. हर्षल पटेल भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. लेकिन उन्होंने 12 से ज्यादा के रन रेट से रन लुटाये. दीपक हुड्डा भी गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 59 रन सैम फैनिंग ने बनाये. इसी टीम के खिलाफ भारत को अपना अगला अभ्यास मैच 13 अक्टूबर को खेलना है.
Also Read: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के डांस के दिवाने हुए फैन्स, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल