नयी दिल्ली : रविवार को सुपर 12 के पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले वार्म अप मैच में जहां भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को आसानी से हराया था, अब टीम का आत्मविश्वास थोड़ा जरूर डगमगाया होगा. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि यह केवल एक शुरुआत है अभी आगे और मुकाबले हैं.
इस ऐतिहासिक मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गये. अफरीदी के दूसरे ओवर में भारत को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की.
कोहली ने अर्धशतक भी जमाया. राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए लेकिन वे भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उसके बाद पंत ने थोड़ी देर तक कोहली का साथ दिया और तेजी से रन बनाए. पंत 39 रन बनाकर आउट हुए. विराट और पंत की पारी की बदौलत भारत ने पाक को 152 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 18वें ओवर में हासिल कर लिया.
ग्रुप – 1
इंग्लैंड
श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश
वेस्ट इंडीज
ग्रुप – 2
भारत
पाकिस्तान
न्यूजीलैंड
अफगानिस्तान
स्कॉटलैंड
नामिबिया
Also Read: IND v PAK T20 WC: शाहीन अफरीदी के विकेटों ने दिया आत्मविश्वास, बाबर आजम ने बताया क्या थी रणनीति
31 अक्टूबर 2021 : भारत बनाम न्यूजीलैंड, समय – शाम 7:30 बजे, स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई यूएई.
03 नवंबर 2021 : भारत बनाम अफगानिस्तान, समय – शाम 7:30 बजे, स्थान – शेख जैयद स्टेडियम, अबू धाबी, यूएई.
05 नवंबर 2021 : भारत बनाम स्कॉटलैंड, समय – शाम 7:30 बजे, स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई यूएई.
08 नवंबर 2021 : भारम बनाम नामिबिया, समय – शाम 7:30 बजे, स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई यूएई.