T20 World cup 2021, ENG vs NZ 1st semifinal: दो साल पहले इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप फाइनल के बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आज आईसीसी के एक और आयोजन के बड़े मैच में आमने-सामने होंगे. खिताब का प्रबल दावेदार, लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा इंग्लैंड अपने कुछ विशिष्ट खिलाड़ियों के सहारे टी-20 विश्व कप में बुधवार को यहां होनेवाले पहले सेमीफाइनल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड पर हावी होने की कोशिश करेगा.
इंग्लैंड को टूर्नामेंट से पहले ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था और उसने अपनी इस ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन भी किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में हार से यह साफ हो गया कि इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम अजेय नहीं है.सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को झटका लगा है. रॉय और जोस बटलर टूर्नामेंट की विस्फोटक सलामी जोड़ी रही है. रॉय विश्व कप से बाहर हो गये हैं और ऐसे में बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टॉ पारी का आगाज करने के लिये उतर सकते हैं.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के फल विक्रेता के बेटे को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL में रफ्तार से बरपाया था कहर
इंग्लैंड के लिए सकारात्मक पहलू यह है कि उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय बिताया है और वे सेमीफाइनल के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी में टायमल मिल्स के जांघ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम की चिंता बढ़ी है. मिल्स डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. यह एक ऐसा क्षेत्र होगा, जिसका विरोधी टीम फायदा उठाना चाहेगी मार्क वुड के पास गति है, लेकिन मिल्स जैसी विविधता नहीं है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे.
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के दिमाग में 2019 के वनडे विश्व कप के फाइनल की यादें भी ताजा होंगी, जब इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण खिताब जीता था. न्यूजीलैंड के लिए वह दिल तोड़ने वाली हार थी, आइसीसी ने भी इस नियम में बदलाव कर दिया है.