T20 World Cup 2021, India vs Pakistan: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी बद्तमीजी से बाज नहीं आ रहे हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच मंगलवार ट्विटर पर जमकर बहस देखने को मिली. वहीं अब पाकिस्तान की महिला पत्रकार को भज्जी का ट्विटर तगड़ा जवाब दिया है.
For ur reference anpad journlist .. @IamIqraNasir 🤮🤮 https://t.co/RcjH0GewV7 pic.twitter.com/nnvR2VIlhY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2021
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर भज्जी का मजाक उड़ाने की कोशिश की और इसके जवाब में हरभजन ने भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. लेकिन अब पाकिस्तान की पत्रकार इकरा नासिर ने एक वीडियो पोस्ट कर हरभजन को ट्रोल करने की कोशिश की है तो भज्जी ने भी इसका बखूबी जवाब दिया. बता दें कि पहले इकरा ने एक वीडियो शेयर किया जहां हरभजन के गेंद पर अफरीदी लगातार चार छक्के लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं हरभजन सिंह ने इकरा के वीडियो के जवाब में अपना और जहीर खान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.
Also Read: T20 World Cup: हरभजन सिंह ने पाक खिलाड़ी के सर से उतारा जीत का नशा, भज्जी ने अपने जवाब से किया बोल्ड
इस वीडियो में अफरीदी की गेंदों पर लंबे-लंबे छक्के लग रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में भज्जी ने लिखा, ‘तुम्हारे रेफरेंस के लिए अनपढ़ जर्नलिस्ट.’ बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बाच झगड़े की शुरूआत मोहम्मद आमिर के उस ट्वीट से हुई, जब उन्होंने यूट्यूब की एक क्लिप शेयर की जिसमें टेस्ट भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच में शाहिद अफरीदी भज्जी की लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगा रहे है. इस पर भज्जी ने आमिर को स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल याद दिला दिया, जिसके चलते आमिर पर पांच साल का बैन लगा था.