T20 World Cup 2021, India vs Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. इंजमाम उल हक ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप जीतने की प्रबल संभावना है. इंजमाम के मुताबिक भारत के पास संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की परिस्थितियों के कारण विश्व कप की ट्रॉफी उठाने का अधिक मौका है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा, ‘किसी भी टूर्नामेंट में यह नहीं कहा जा सकता है कि यह टीम खिताब को जीतेगी। बल्कि यह देखा जाता है कि किस टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं. मेरी राय में इस टूर्नामेंट में बाकी टीमों के मुकाबले भारतीय टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं खासतौर पर इन कंडिशंस में. उनके पास टी-20 फॉर्मेट के अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वॉर्मअप मैच में आसनी के साथ जीत दर्ज की.
इंजमाम उल हक ने कहा, भारत को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 153 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली को बल्लेबाजी करने की भी जरूरत नहीं थी इससे पता चलता है कि वह इन परिस्थितियों में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम है. टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज हो चुका है। मेजबान देश यानी भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.