21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs AUS T20 WC: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल के लिए होगी जंग, जानिए किसका पलड़ा है कितना भारी

PAK vs AUS, T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप में आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबला कड़ा रहने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान अभी तक अजेय है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लय में नजर आ रही है.

PAK vs AUS, T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप में बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं 14 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की भिड़ंत की टीम से होगी उसका फैसला आज होगा. टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल का टिकट पाने के लिए जोरदार जंग होने की उम्मीद है. टी20 वर्ल्ड कप 2016 के पहले दौर में बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है.

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. दूसरी तरफ 2010 का उपविजेता आस्ट्रेलिया सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहा है. बता दें कि आज का मैच जीतकर कांगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप के तरफ अपना एक और कदम बढ़ाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के इस टूर्नामेंट को भी जीतना चाहेगा जिसे अब तक नहीं जीत पाया है. बता दें कि 2016 में खेले गए सीजन में पाकिस्तान पहले राउंड में बाहर हो गया था लेकिन इस बार बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में कहानी बदल दी है. उसने भारत, न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराते हुए लगातार पांच मुकाबले जीते हैं.

Also Read: ENG vs NZ: इस एक सिक्स ने इंग्लैंड को किया T20 WC से बाहर, फिर से दोहराया गया 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल

वहीं बात अगर दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गये मुकाबलों की करें तो उसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल मिलाकर 22 टी20 मुकाबले खेले गए. जिसमें पाकिस्तान ने 22 में से 13 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच अपने नाम किए हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का सफर मिला जुला रहा है. कंगारु टीम अपने चार मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनायी है. बता दें कि आज का मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें