लाइव अपडेट
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में 6 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में अपना दावा ठोका. अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले 84 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर 13.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया. अफ्रीका की ओर से डीकॉक ने 16, दासून 22 और टेम्बा बावुमा ने नाबाद 31 रन बनाये. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने दो विकेट चटकाये, जबकि नसुम अहमद और महेदी हसनी ने एक-एक विकेट चटकाये.
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, मार्कराम खाता खोले बिना आउट
दक्षिण अफ्रीका 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मार्कराम खाता खोले बिना आउट हो गये. मार्कराम को तस्कीन अहमद ने अपना शिकार बनाया.
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, हेंड्रिक्स 4 रन बनाकर आउट
दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा. हेंड्रिक्स केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका ने पहले ओवर में एक विकेट पर केवल 6 रन बनाया. पहला विकेट तस्कीन अहमद ने चटकाया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नॉर्टजे और रबाड़ा ने चटकाये सबसे अधिक विकेट
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाड़ा और नॉर्टजे ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. रबाड़ा ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये, तो नॉर्टजे 3.2 ओवर में केवल 8 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि तबरेज शम्सी ने दो और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट चटकाये.
बांग्लादेश की टीम 84 रन पर ऑल आउट
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 84 रन पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 18.2 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गयी. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 24 रन बनाये और महेदी हसन 27 रन बनाये. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और बांग्लादेश की टीम सस्ते पर आउट हो गयी.
बांग्लादेश को 8वां झटका, तस्कीन अहमद 3 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर 8वां झटका लगा. तस्कीन अहमद 3 रन बनाकर रन आउट हुए. तस्कीन को बावुमा ने रन आउट किया.
बांग्लादेश को 7वां झटका, शमीम हुसैन 11 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. शमीम हुसैन 11 रन बनाकर आउट हुए. शमीम को तबरेज शम्सी ने अपना शिकार बनाया. बांग्लादेश का इस समय स्कोर 7 विकेट पर 72 रन है.
बांग्लादेश को 6ठा झटका, लिटन दास आउट
बांग्लादेश को 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. लिटन दास 36 गेंदों में एक चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. इस समय बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 12 ओवर में 50 रन बन गये हैं.
बांग्लादेश को 5वां झटका, अफिफ हुसैन आउट
बांग्लादेश को 9वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. अफिफ हुसैन खाता खोले बिना आउट हुए. अफिफ को प्रेटोरियस ने आउट किया.
बांग्लादेश को तीसरा झटका
बांग्लादेश को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मुशफिकुर रहीम खाता खोले बिना आउट हुए.