दुबई : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि भारत का युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पावर प्ले के बाद के ओवरों में गेम चेंजर साबित हो सकता है. अकरम ने कहा कि सूर्यकुमार के शॉट मैंने देखे हैं और वह सुरक्षित शॉट लगाता है. वह रूकता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने लायक होगा. पुराना रिकॉर्ड का असर पाकिस्तान पर नहीं दिखेगा.
बता दें कि अकरम उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे जब सूर्यकुमार यादव कोलकाता के लिए खेलते थे. आज तक से बात करते हुए अकरम ने कहा कि वह मेरे साथ था. उसमें काफी सुधार हुआ है. वह एक शानदार खिलाड़ी बन गया है. वह सुरक्षित शाट खेलता है, रूकता नहीं है इसलिये उसे इसी तरह से खेलना चाहिए.
Also Read: T20 World Cup जीतने के बाद निकाह करेंगे राशिद खान! अफगान क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा खुलासा
रहाणे का नाम लेते हुए अकरम ने कहा कि मैंने अजिंक्य रहाणे के बारे में सुना है कि बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में निवेश किया है. अब आपको उसका फल मिल रहा है. विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है तो अकरम को लगता है कि इससे उन्हें टूर्नामेंट में बिना किसी दबाव के क्रिकेट खेलने में मदद मिलेगी.
कोहली और पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आजम के बीच तुलना पर अकरम ने कहा कि बाबर उपलब्धियों के मामले में भारतीय कप्तान का अनुकरण करेगा. उन्होंने कहा कि विराट तो विराट है, दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. बाबर ने अभी कप्तानी शुरू ही की है, लेकिन वह काफी अच्छा खिलाड़ी है. वह टी-20 या वनडे, सभी प्रारूपों में निरंतर रहा है. वह कप्तानी के गुर सीख रहा है, वह काफी तेज सीखता है.
उन्होंने कहा कि यह एक यात्रा है और बाबर अंत में उन ऊंचाइयों को छुएगा जो कोहली हासिल कर चुके हैं. टेस्ट और वनडे में मिलाकर 900 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल कर चुके अकरम हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम में किये गये बदलाव से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि उनके पास कोई अच्छी योजना नहीं थी.
Posted By: Amlesh Nandan