T20 World Cup 2021 : टी-20 विश्व कप में भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल तक की राह मुश्किल हो गयी है, हालांकि असंभव नहीं. बस कोहली टीम को टूर्नामेंट में अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे. इनमें से अगर टीम इंडिया अगर कोई मैच भी हारती है, तो कहानी पलट सकती है. चारों मैच जीतने पर टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या वेस्टइंडीज से हो सकता है.
भारत के लिए सबसे मुश्किल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में होने वाली है. 31 अक्तूबर को टीम इंडिया टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पायी है. टीम की नजर मंगलवार को होने वाले न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच पर भी होगी. न्यूजीलैंड अगर पाकिस्तान टीम को हरा देती है और भारत अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो ग्रुप में स्थिति एक जैसी हो जायेगी. भारत की संभावना सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल हो जायेगी.
पाकिस्तान और भारत दोनों अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है और फिर दोनों टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल करता है, तो पाकिस्तान 10 अंकों के साथ टॉप पर और भारत आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा. ऐसे में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
ग्रुप-2 में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड व नामीबिया जैसी टीमें भारत के साथ हैं. स्कॉटलैंड ने क्वालिफायर मैच में बांग्लादेश को हराया था. छोटी टीमें भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हरा देती हैं, तो सेमीफाइनल का राह और रोमांचक हो जायेगी. इन हालात में सेमीफाइनल का टिकट नेट रन रेट से तय होगा, जिसमें कोई भी टीम आगे निकल सकती है.
ओस भी चिंता का विषय टॉस की होगी अहम भूमिका
ओस चिंता का विषय है. इससे बाद में बल्लेबाजी करनेवाली टीम को फायदा मिल रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसा ही हुआ. टॉस की भूमिका अहम होगी. दूसरे हाफ में इस तरह से ओस पड़ी, तो पहले हाफ में ज्यादा रन बनाने होंगे .