ICC Mens T20 World Cup 2022 : टी-20 विश्वकप में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है. भारतीय समयानुसार आज शाम 4:30 बजे से मैच खेला जायेगा. यह मुकाबला बेहद अहम है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले बार की विजेता टीम है, ऐेसे में उसके लिए यह मुकाबला बेहद खास हो जाता है, क्योंकि अबतक का इतिहास यह रहा है कि चैंपियन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वे सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाये हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम यह चाहेगी कि वह इस रिकाॅर्ड को तोड़े.
पिछले छह टी-20 मुकाबले में एक टी 20 विश्व कप विजेता ने केवल दो बार बाद के आयोजन के सेमीफाइनल चरण में प्रवेश किया है. भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज इसके उदाहरण हैं. ऐसे में अपने लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक चुनौती है.
श्रीलंका की टीम ने 2014 में भारत को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था. साथ ही वह दो बार रनर अप रही है. 2009 में वह पाकिस्तान से हारी थी और 2012 में वेस्टइंडीज से. ऐसे में श्रीलंका की टीम चैंपियन टीम को हराना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गये 25 टी-20 मुकाबले में से 15 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. दोनों ही टीमें एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए मैदान में उतरेंगी. ऑस्ट्रेलिया का मजबूत पक्ष उनकी बाॅलिंग है. ऐसे में दोनों टीमों के जो संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं उनकी सूची इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड
श्रीलंका प्लेइंग XI : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश दीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
Also Read: T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का यह रिकॉर्ड