T20 World Cup LIVE Stream: रविवार को शाम 7:30 बजे से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. दोनों ही टीमें अपने देश के लिए पहली बार यह ट्रॉफी जीतना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला हमेशा से रोमांचक रहता है. दोनों कट्टर विरोधी हैं. दोनों की टीमों ने सेमीफाइनल में बड़ी टीमों को हराया है.
न्यूजीलैंड जहां इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पाकिस्तान को पांच विकेट से दूसरे सेमीफाइनल में हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर के क्रिकेट में रिकॉर्ड पांच विश्व कप खिताब जीते हैं. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड हमेशा आईसीसी आयोजनों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया है. इस बार केन विलियमसन के कुशल नेतृत्व में यह खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगा.
Also Read: T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने 16 साल की उम्र में कैंसर को दी मात, बढ़ई का भी किया है काम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा.
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी.
Also Read: T20 WC Final ड्रॉ या टाई होने पर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में से कौन बनेगा विजेता? ऐसे लिया जाएगा फैसला
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच कब और किस समय शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी 20 विश्व कप मैच रविवार, 14 नवंबर को शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जायेगा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है.