17 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम के साथ चार रिजर्व खिलाड़ियों का भी एलान किया है.
दासुन शनाका को बनाया गया कप्तान
श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए दासुन शनाका को टीम का कप्तान चुना है. वर्ल्ड कप टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल और सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा को भी शामिल किया गया है.
Also Read: T20 World Cup : मेंटर बनाये जाने के चंद घंटों के अंदर विवादों में आये धोनी, लगा गंभीर आरोप
6,5 और 4 के कंबीनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में 6, 5 और 4 के कंबीनेशन के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में है. टीम में छह बल्लेबाज, पांच ऑल राउंडर और चार गेंदबाजों को शामिल किया है.
Also Read: T20 World Cup 2021 : धौनी की टीम इंडिया में वापसी, मैदान के बाहर रहकर लगाएंगे चौके-छक्के
टीम इस प्रकार है : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, कुसाल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, वानिंदु हसारंगा, कामिंदु मेंडिस, चमिका करूणारत्ने, नुआन प्रदीप, दुशमंता चामिरा, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू मादुशंका, महीश थिकशाना.
रिजर्व खिलाड़ी : लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा.
वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का शेड्यूल
18 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम नामीबिया ग्रुप ए – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
20 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम आयरलैंड, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
22 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम निदरलैंड, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी