22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup के बाद क्या गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच, शाहरूख खान निभा सकते हैं बड़ा रोल

T20 World Cup 2024: बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए एक नये चीफ कोच की तलाश है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून के बाद समाप्त हो जाएगा. उनके बाद चीफ कोच की दौड़ में गौतम गंभीर का भी नाम सामने आ रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक उनको औपचारिक प्रस्ताव नहीं भेजा है.

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम इंडिया के लिए एक मुख्य कोच की तलाश है. बीसीसीआई ने इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है. जून 2024 के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. राहुल ने अगले कार्यकाल से इनकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इस भूमिका के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सहित कुछ और दिग्गजों से संपर्क किया है. पहले यह बताया गया था कि बीसीसीआई ने कुछ विदेशी कोच, जैसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से भी संपर्क किया था. हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि मुख्य कोच के लिए किसी विदेशी उम्मीदवार से संपर्क किया गया है.

बीसीसीआई ने अब तक गंभीर से नहीं किया है संपर्क

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने अब तक गौतम गंभीर को औपचारिक प्रस्ताव नहीं भेजा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बोर्ड औपचारिक रूप से उनसे संपर्क करता है तो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज इस पद को स्वीकार करने से पीछे नहीं हटेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर ऐसे शख्स हैं. जो कभी भी चुनौती से नहीं घबराते. गंभीर वर्तमान में केकेआर के मेंटर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनकी टीम रविवार को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है.

MS Dhoni मतदान करने के लिए इकॉनमी क्लास में बेंगलुरु से रांची पहुंचे, फ्लाइट में फैंस ने बजाई तालियां

IPL 2024: क्या फाइनल में बारिश बिगाड़ेगी खेल, मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा विजेता

केकेआर नहीं छोड़ना चाहेगा गंभीर का साथ

खिताबी मुकाबले में जीत या हार के बावजूद भी शायद ही केकेआर उनको बाहर जाने देगा. ऐसे में फ्रेंचाइजी के सह मालिक शाहरुख खान गंभीर के अंतिम निर्णय को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. बीसीसीआई का कोई भी कोच आईपीएल में किसी भी टीम को कोचिंग नहीं दे सकता है. ना ही वह मेंटोर की भूमिका निभा सकता है. अब ऐसे में अगर गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बनते हैं तो बहुत कुछ शाहरुख खान और गंभीर के बीच निजी बातचीत में फैसला होगा. गंभीर को केकेआर का साथ छोड़ना पड़ेगा.

गंभीर की कप्तानी में दो बार चैंपियन बना है केकेआर

गौतम गंभीर ने केकेआर को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गंभीर ने 2011 से 2017 तक कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान केकेआर को दो खिताब दिलाए. उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी 2014 चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंचा था. गंभीर उस भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे जिसने 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीता था. उन्होंने दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें