30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम बांग्लादेश: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया. भारत के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 146 रन की बना पाई. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाया था.

लाइव अपडेट

बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने खेली कप्तानी पारी

बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके और तीन छक्कों की मदद से कुल 40 रन बनाए. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 13, तनजीद हसन ने 29, तौहीद हृदोय ने 4, शाकिब अल हसन ने 11, महमूदुल्लाह ने 13, जैकर अली ने 1, रिशाद हुसैन ने 24, मेहंदी हसन और तंजीम हसन साकिब ने नाबाद एक-एक रन बनाए.

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चटकाए सबसे अधिक विकेट

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिए. बुमराह ने 4 ओवर में केवल 13 रन देकर दो विकेट लिए.

भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया. भारत के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 146 रन की बना पाई.

बांग्लादेश को 7वां झटका, रिशाद हुसैन आउट

बांग्लादेश को 19वें ओवर में 7वां झटका लगा. बुमराह ने रिशाद हुसैन को अपना दूसरा शिकार बनाया. रिशाद ने 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. एक ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 54 रन की जरूरत है.

बांग्लादेश को 7वां झटका, रिशाद हुसैन आउट

बांग्लादेश को 19वें ओवर में 7वां झटका लगा. बुमराह ने रिशाद हुसैन को अपना दूसरा शिकार बनाया. रिशाद ने 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. एक ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 54 रन की जरूरत है.

बांग्लादेश को 6ठा झटका, जेकर अली आउट

बांग्लादेश को 17वें ओवर में 6ठा झटका लगा. अर्शदीप सिंह ने कोहली के हाथों जेकर अली को अपना शिकार बनाया. जेकर अली ने 4 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल एक रन ही बनाया.

16 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेेट पर 110 रन

16 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन है. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 24 गेंदों में 87 रन की जरूरत है. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया था.

बांग्लादेश को 5वां झटका, शांतो 40 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. शांतो को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. शांतो को बुमराह ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. शांतो ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन की शानदार पारी खेली.

तौहीद हृदोय आउट, बांग्लादेश को तीसरा झटका

बांग्लादेश की टीम को तीसरा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने 3 रन के निजी स्कोर पर तौहीद हृदोय को आउट कर दिया है. बांग्लादेश के हाथ से मैच निकलती जा रही है. भारत की पकड़ और मजबूत हो गई है. बांग्लादेश को जीतने के लिए अब 12 ओवर में 117 रनों की जरूरत है.

तंजीद हसन आउट, बांग्लादेश को दूसरा झटका

बांग्लादेश को दूसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया है. उन्होंने तंजीद हसन को आउट कर दिया है. बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. हसन ने 31 गेंद पर 29 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. मैच भारत की पकड़ में है.

बांग्लादेश को पहला झटका, लिट्टन दास आउट

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों दास को कैच कराया. बांग्लादेश को पहला झटका पारी के पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर लगा है.

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, लिट्टन दास और तंजीन हसन क्रीज पर

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. लिट्टन दास और तंजीन हसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए हैं. बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए 20 ओवर में 297 रन बनाकर यह मुकाबला जीतना होगा.

भारत ने बांग्लादेश को दिया 197 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 197 रनों का लक्ष्य दिया है. उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले रोहित शर्मा ने 23 रनों की पारी खेली. विराट कोहली के बल्ले से 37 रन निकले. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन और रिसाद होसेन ने दो-दो विकेट चटकाए. शाकीब अल हसन को एक सफलता मिली.

शिवम दुबे आउट, भारत को पांचवां झटका

शिवम दुबे 24 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. दुबे ने 3 छक्के लगाए. टीम का स्कोर 150 के पार हो गया है. नये बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं.

ऋषभ पंत आउट, भारत का स्कोर 100 के पार

ऋषभ पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है, हालांकि टीम का स्कोर 12वें ओवर में 100 के पार पहुंच गया है. पंत ने अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उपकप्तान हार्दिक पांड्या आए हैं.

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/3

भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर 83 रन बनाए हैं. इस दौरान टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव आउट हो चुके हैं. रोहित को शाकिब अल हसन ने आउट किया, जबकि कोहली और सूर्या का विकेट तंजीम हसन ने लिया. रोहित ने 23 और विराट ने 37 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को तीसरा झटका

सूर्यकुमार यादव एक छक्का लगाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तंजीम हसन ने अपनी अगली गेंद पर उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया. शिवम दुबे नये बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए हैं. पंत और दुबे की जिम्मेदारी लेकर बड़ी साझेदारी करनी होगी.

भारत को दूसरा झटका, विराट कोहली 37 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. विराट कोहली 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली ने 28 गेंद पर एक चौका और तीन छक्का लगाया. तंजीम हसन ने कोहली को आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए हैं.

पावर प्ले में भारत ने बनाए 53 रन

विराट कोहली और रोहित शर्मा की तेज शुरुआत की बदौलत टीम इंडिया ने पावर प्ले में 53 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा के रूप में भारत को एक झटका लगा है. रोहित 23 रन बनाकर आउट हुए हैं. विराट कोहली 18 गेंद पर 27 रन और ऋषभ पंत 7 गेंद पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

टी20 में रोहित शर्मा बनाम शाकिब

16 पारी

116 गेंद

146 रन

तीन बार आउट

स्ट्राइक रेट - 125.86

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. रोहित ने 11 गेंद पर 23 रन बनाए. शाकिब अल हसन ने उनको जकेर अली के हाथों कैच करा दिया. भारत को पहला झटका 36 के स्कोर पर चौथे ओवर में लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से आज बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

पिच रिपोर्ट

कमेंटेटर सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले का मानना ​​है कि बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छी पिच होगी. उम्मीद है कि कलाई के स्पिनरों को इस पिच से कुछ ज्यादा मदद मिलेगी. उंगली के स्पिनरों के लिए इसमें ज्यादा कुछ नहीं है. हवा का बहाव तेज है. हाई स्कोरिंग मैच हो सकती है.

बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव, तस्कीन प्लेइंग इलेवन से बाहर

टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, हम भारत को छोटे स्कोर पर रोकना चाहेंगे और यही हमारी योजना है. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. मुझे लगता है कि 150-160 एक अच्छा स्कोर होगा. बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव किया गया है. आज तस्कीन नहीं खेल रहे हैं.

टॉस गंवाने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमें वही मिला. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. उन्होंने कहा, टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भारत (प्लेइंग इलेवन)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)

तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान.

बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बस एक जीत की जरूरत है.

भारत बनाम बांग्लादेश, हेड टू हेड

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 12 और बांग्लादेश ने एक बार जीत दर्ज की है. कई बार कड़ी टक्कर के बावजूद भारत टी20 आई वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से एक बार भी नहीं हारा है. सुपर 8 की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को आज के मैच में हर हाल में जीतना होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI

तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीम शाकिब

बांग्लादेश की टीम

तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जैकर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्या सरकार.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल.

जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम वर्तमान में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान पर 47 रन की जीत के साथ की है. शनिवार को टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. भारत ने अपने तीन मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर के रूप में सुपर 8 में प्रवेश किया था. ग्रुप चरण का एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें