IND vs SA Final : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को टीम का अगला कोच बताया है, उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर एक अनुभवी क्रिकेटर हैं, इसलिए संभव है कि वे टीम की कमान संभालें. सौरव गांगुली ने टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले को लेकर टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि टीम फाइनल जीतेगी, यह उम्मीद है.
बीसीसीआई ने गौतम गंभीर का इंटरव्यू हेड कोच के पद को लेकर लिया है और चूंकि वे एकमात्र आवदेक इस पोस्ट के लिए थे, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के नए कोच होंगे. राहुल द्रविड़ अभी टीम इंडिया के कोच है, लेकिन टी20 विश्वकप के बाद उनका
सात महीने में दूसरे विश्वकप का फाइनल खेल रही है टीम इंडिया
सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया पिछले सात महीने में यह दूसरे विश्वकप का फाइनल खेल रही है, इस लिहाज से यह समझ जाना चाहिए कि टीम किस तरह का क्रिकेट खेल रही है और टीम के खिलाड़ी किसी लय में हैं. उन्होंने कहा कि टीम में आज कोई परिवर्तन होगा इसकी उम्मीद कम है, क्योंकि यह रोहित शर्मा की लीडरशिप की क्वालिटी है.
विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल बेमानी
सौरव गांगुली से जब विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली हर सीजन का प्लेयर है और उसके प्रदर्शन पर सवाल बेमानी है. वे बेहतर खेलेंगे. गांगुली ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम बहुत अच्छा खेल रही है और सामने दक्षिण अफ्रीका के जैसी मजबूत टीम है, इसलिए टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन को 1992 से देख रहा हूं. वे बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं.
Also Read : IND vs SA: IND बनाम SA मैच रद्द होने की स्थिति में रिजर्व डे कैसे काम करेगा ?
तीन स्पिनर्स के साथ खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया की रणनीति पर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि आज टीम तीन स्पिनर्स के साथ खेलेगी क्योंकि सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम है. दक्षिण अफ्रीका के लिए भी यह बड़ा अवसर है, क्योंकि वे पहली बार फाइनल में हैं. रोहित शर्मा फाइनल जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगे. टी20 के मुकाबले में अबतक टीम का प्रदर्शन जैसा रहा है उनका उत्साह चरम पर है.