24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को रहना होगा इन 5 पाक खिलाड़ियों से सतर्क, कर सकते हैं उलटफेर

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को 9 जून को पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे पाकिस्तान के उन 5 खिलाड़ियों पर जो भारत के खिलाफ अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं.

T20 World Cup 2024 का आगाज हो चुका है. सभी क्रिकेट प्रेमी को भारत के मुकाबले की बेसब्री से इंतजार है. बता दें, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के  खिलाफ मैच के साथ करेगा. जिसके बाद टीम अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 9 जून को भिड़ेगी. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. बता दें, भारत ने अपने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराकर ये साफ कर दिया है कि टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फॉर्म में है. वहीं रोहित शर्मा को 9 जून को पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे पाकिस्तान के उन 5 खिलाड़ियों पर जो भारत के खिलाफ अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं.

T20 World Cup 2024: कप्तान बाबर आजम

भारतीय टीम को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से सतर्क रहने की जरूरत है. बाबर आजम टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. बाबर ने हाल ही में इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान के तरफ से टी20 फॉर्मेट में 4000 पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह विराट के कोहली के सबसे अधिक टी20 रन के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं. वह विराट के रिकॉर्ड से केवल 14 रन दूर हैं. बाबर आजम ने 119 टी20 मैचों में 41.05 की एवरेज और 130.15 की स्ट्राइक रेट से 4023 रन बनाए हैं. साथ ही इस फॉर्मेट में बाबर आजम ने 3 शतक जड़े हैं, जबकि 36 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 68 रन नॉट आउट बनाए थे.

ALSO READ: बाबर ने दी पाकिस्तान टीम को शांत रहने की सलाह, कहा- ‘भारत के खिलाफ…’

T20 World Cup 2024: धाकड़ बल्लेबाज फखर जमान

फखर जमान वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में गिने जाते हैं. इसके अलावा भारत के खिलाफ फखर जमान का रिकॉर्ड शानदार रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में फखर जमान ने शतक बनाकर अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया था. जिसके बदौलत पाकिस्तान ने भारत को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. आंकड़े बताते हैं कि फखर जमान ने 88 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें इस बल्लेबाज ने 23.57 की एवरेज और 133.46 की स्ट्राइक रेट से 1360 रन बनाए हैं.

T20 World Cup 2024: स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. जैसा की आप देख सकते हैं कि शाहीन अफरीदी टॉप ऑर्डर के लिए बढ़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. खासकर, भारतीय ओपनर शाहीन अफरीदी के लिए आसान शिकार हो जाते हैं. लिहाजा, शाहीन अफरीदी की नई गेंदों को संभलकर खेलना होगा. इसके अलावा इस फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी के आंकडें काबिले तारीफ हैं. इसके अलावा शाहीन अफरीदी डेथ ओवरों में भी कमाल की गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाने का काम कर सकते हैं.

ALSO READ: T20 World Cup 2024: WI vs PNG मैच से पहले जानें, गुयाना के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024: तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद आमिर ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2016 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में घातक गेंदबाजी की थी. खासकर, भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के पास मोहम्मद आमिर की गेंदों का कोई जवाब नहीं था. लिहाजा, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मोहम्मद आमिर से सावधान रहना होगा.

T20 World Cup 2024: हरफनमौला खिलाड़ी इफ्तिखार

इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान टीम के लिए तुरुक का इक्का साबित हो सकते हैं. अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इफ्तिखार भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं. आंकड़े बताते हैं कि इफ्तिखार अहमद ने 64 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 25.00 की एवरेज और 130.00 की स्ट्राइक रेट से 750 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर इफ्तिखार अहमद ने 7.04 की इकॉनमी और 41.5 की एवरेज से विपक्षी टीम के 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

ALSO READ: बाबर आजम ने की गावस्कर से मुलाकात, 9 जून को आमने-सामने होंगे भारत-पाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें