T20 World Cup 2024 का 20वां मुकाबला स्कॉटलैंड और ओमान (Oman) के बीच खेला गया. मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए और स्कॉटलैंड को 151 रनों का लक्ष्य सौंपा. 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 41 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. स्कॉटलैंड की ये लगातार दूसरी जीत थी. इससे पहले टीम ने नामीबिया को शिकस्त दी थी. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.
T20 World Cup 2024: प्रतीक आठवले ने जड़ा अर्धशतक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, T20 World Cup 2024 का 20वां मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के तरफ से प्रतीक आठवले ने कमाल की बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी के दौरान प्रतीक ने 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से सबसे अधिक 54 रन बनाए. इनकी बल्लेबाजी के दम पर ओमान टीम 150 रन का आंकड़ा पार कर सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से सिर्फ 13.1 ओवर में जीत हासिल कर ली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के तरफ से लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए.
T20 World Cup 2024: इस तरह स्कॉटलैंड ने दर्ज की जीत
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड (Scotland) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने पहला विकेट तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर माइकल जोन्स के रूप में गंवा दिया. जोन्स ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए. फिर दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 65 (29 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉर्ज मुन्से के विकेट से हुआ. मुन्से ने 20 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 41 रन स्कोर किए. फिर 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को तीसरा झटका कप्तान रिची बेरिंगटन का लगा. कप्तान बेरिंगटन ने 7 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने चौथे विकेट के लिए 20 गेंदों में नाबाद 43 रनों की साझेदारी कर 13.1 ओवर में टीम को जीत दिला दी. इस दौरान ब्रैंडन मैकमुलेन ने नाबाद 61 और मैथ्यू क्रॉस ने 8 गेंदों में 2 छक्के की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली.