20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद चयन समिति पर गाज गिराने की तैयारी में है PCB

T20 World Cup 2024: ग्रप चरण में ही करारी हार झेलने वाली पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी अब भी स्वदेश नहीं लौटे हैं. हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा खिलाड़ियों पर फूट रहा है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बड़े एक्शन की तैयारी में है.

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी पाकिस्तान को अपने देश में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. खिलाड़ी अब भी स्वदेश नहीं लौटे हैं और छुट्टियां मना रहे हैं. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चयन समिति में महत्वपूर्ण बदलाव करना चाहता है. गुरुवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम के लिए क्या गलत हुआ, इसका पता लगाने के लिए एक व्यापक समीक्षा की जानी है. चयन समिति के संचालन को सुव्यवस्थित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, 7 सदस्यीय चयन समिति से कुछ लोगों की छटनी हो सकती है. इस चयन समिति का कोई मुखिया नहीं है, जिसपर पीसीबी विचार कर रहा है.

कोई नहीं है चयन समिति का अध्यक्ष

करीब तीन महीने पहले मौजूदा चयन समिति का गठन किया गया था. वहाब रियाज को अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका से हटा दिया गया था, लेकिन वे सदस्य बने रहे. चयन समिति का कोई अध्यक्ष नहीं बना इसलिए समिति बहुमत के आधार पर फैसले करने को मजबूर थी. यह व्यवस्था अब जांच के दायरे में है और पीसीबी के भीतर निराशा बढ़ रही है. निराश लोगों में वहाब खुद भी शामिल हैं. पीसीबी अब बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. बाबर आजम की कप्तानी पर भी तलवार लटक रहा है.

T20 World Cup: सुपर 8 में टीम इंडिया का जीत से आगाज, अफगानिस्तान को 47 रन से हराया

T20 World Cup के बाद भी है टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

वहाब रियाज हो सकते हैं बाहर

माना जा रहा है कि वहाब का समिति से पूरी तरह से बाहर होना लगभग तय है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि कोई भी नतीजों के प्रभाव से अछूता नहीं है. सभी अपनी जिम्मेदारी लें. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन सब उथल-पुथल के बावजूद बाबर आजम की कप्तानी पर तुरंत कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा. हालांकि पाकिस्तान की हार के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग उठ रही है, लेकिन पाकिस्तान का सफेद गेंद का अगला मैच नवंबर में है, इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी होगी बात

हार की समीक्षा में टीम प्रबंधन के सदस्यों की भी राय मांगी जाएगी. इसमें नये मुख्य कोच बने गैरी कर्स्टन के इनपुट का काफी महत्वपूर्ण होगा. इस हार के बाद कर्स्टन ने भी टीम में एकता की कमी की बात कही थी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि न तो खिलाड़ी इंटरनेशनल फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और न ही उनमें कोई एकता देखने को मिली. यह टीम, टीम है ही नहीं. उनकी स्पष्ट टिप्पणियों के लिए पाकिस्तान में उनकी काफी आलोचना भी की गई. यहां तक कहा गया कि कोच को भी हटा देना चाहिए. समीक्षा में खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी गंभीरता से विचार करने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें