T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को चोटिल होने का डर सता रहा है, क्योंकि न्यूयॉर्क की असमान उछाल वाली पिच बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक हैं. बुधवार को भारत और आयरलैंड के मुकाबले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत सहित कई बल्लेबाजों को चोटें आई हैं. रोहित को 52 रन के निजी स्कोर पर चोट लगी और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. कई पूर्व क्रिकेटरों ने स्थान बदलने की मांग की है. हालांकि आईसीसी ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद कर रही है. कई गेंद नीचे रह रही है, जबकि कुछ सिर के ऊपर से निकल रही हैं.
दिनेश कार्तिक ने की पिच की आलोचना
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा कि यह अच्छी पिच नहीं है. टी20 क्रिकेट का प्रारूप आमतौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में झुका हुआ होता है. यह गेंदबाजों के पक्ष में झुका हुआ है, लेकिन सही कारणों से नहीं. यह स्पंजी है और कुछ गेंदें सिर के ऊपर से निकल रही हैं. कुछ नीचे भी रहती है. इसे देखना अच्छा नहीं लगता. यह पिच जमी नहीं है. इसे एडिलेड में बनाया गया था, मियामी में रखा गया. फिर दो सप्ताह पहले न्यूयॉर्क में इसे फिर से बिछाया गया. ड्रॉप-इन पिच नई है और इसने ऑस्ट्रेलिया में अच्छे नतीजे दिए हैं. लेकिन यहां यह जमी नहीं है.
हर्षा भोगले ने पिच को बताया खतरनाक
कार्तिक ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा होगा जिसके बारे में लोग कुछ दिनों में होने वाले बड़े मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) से पहले बात करेंगे. चर्चा में शामिल हर्षा भोगले ने भी पिच की आलोचना में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि यह खतरनाक हो सकता है. उन्होंने बताया कि आयरलैंड की बल्लेबाजी के समय नंबर 10 या 11 के बल्लेबाजों के सिर के ऊपर से गेंद निकल गई. इस स्तर पर यह सब काफी खतरनाक है. यहां तेज गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं.
दो में से किसी मैच में नहीं बने 100 रन
बुधवार को भरपूर उछाल और सीम वाली पिच पर हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड को मात्र 96 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने दो विकेट के नुकसान पर यह मुकाबला जीत लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज भी पिच की प्रकृति से हैरान थे. यह न्यूयॉर्क में दूसरा मैच था, जिसमें कोई टीम 100 से कम स्कोर पर आउट हो गई. 3 जून को दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 77 रन पर आउट कर छह विकेट से जीत हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्टजे ने श्रीलंका के खिलाफ अपने चार ओवर में मात्र सात रन देकर चार विकेट चटकाए.