21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को रिंकू सिंह और सूर्यकुमार जैसे और खिलाड़ियों की जरूरत, वर्ल्ड कप से पहले वीरेंद्र सहवाग की सलाह

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे कुछ और खिलाड़ियों की जरूरत है. एशियन गेम्स में मंगलवार को भारत ने बड़ी मुश्किल से क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नेपाल से पार पाया. रिंकू ने 15 गेंद पर 37 रन बनाए.

हांगझोउ में एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत मंगलवार को नेपाल के खिलाफ हार से बच गया और सेमीफाइनल में पहुंच गया. मोंटी देसाई की कोचिंग वाली टीम की हर कोई तारीफ कर रहा था. 204 रनों के लक्ष्य का जिस प्रकार से नेपाल ने पीछा किया, मुकाबला अंत तक फंसा हुआ लग रहा था. आखिरी ओवर तक खेल में रोमांच बना रहा और दो भारतीय तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (2/43) और अवेश खान (3/32) ने काफी रन लुटाए. उन्होंने अपने आठ ओवर में 75 रन दिए. नेपाल की टीम ने रिकॉर्ड 14 छक्के भी लगाए. भारतीय गेंदबाजों की पिटाई के बावजूद, नेपाल अंततः नौ विकेट पर 179 रन पर सिमट गया और भारत ने 23 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

यशस्वी ने नेपाली गेंदबाजों पर किया जबर्दस्त प्रहार

इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बहुत खुश नहीं थे. उन्होंने न केवल एशियाई खेलों के लिए, बल्कि सामान्य तौर पर भारतीय बल्लेबाजी में एक बड़ी गड़बड़ी को उजागर किया. इस मुकाबले में संभवत: दो पारियां ऐसी रहीं जो उल्लेखनीय रहीं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शुरुआत से ही नेपाल के गेंदबाजों पर आक्रमण किया, जबकि उनके साथी कप्तान रुतुराज गायकवाड़ फॉर्म में नहीं दिखे.

Also Read: World Cup : जब युवराज सिंह ने मैकग्रा और ब्रेटली की कर दी थी धुनाई ,अश्विन और हर्षा ने ऐसे किया याद

फॉर्म से बाहर दिखे रुतुराज गायकवाड़

हालांकि देखा जाए तो इस सलामी जोड़ी ने केवल 55 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की. लेकिन साझेदारी में जायसवाल पूरी तरह से आक्रामक थे, उन्होंने पहले ही 33 गेंदों पर 70 रन बना लिए थे. जबकि कप्तान ने लगभग एक गेंद पर एक रन का स्ट्राइक रेट रखा. अंततः जायसवाल ने 48 गेंदों में शतक जड़ा. लेकिन नेपाल ने 18 गेंदों में 16 रनों के अंदर भारत के तीन विकेट गिरा दिए. फिर भी भारत ने चार विकेट पर 202 रन बना लिए. रिंकू सिंह के बनाए रन ही मैच में निर्णायक साबित हुए.

रिंकू सिंह ने किया धमाल

आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह पर भारी दबाव था. उन्होंने 15 गेंदों में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 37 रन बनाए. भारत के खेलों में अब तक के सबसे बड़े उलटफेर से बचने के बाद सोशल मीडिया पर सहवाग ने भारत से एंकर-शैली के बल्लेबाजों के बजाय टी20 खेल के लिए रिंकू और सूर्यकुमार यादव जैसे अधिक विस्फोटक बल्लेबाजों को तैयार करने का आग्रह किया.

Also Read: World Cup 2023: चार वर्ल्ड कप के बाद धोनी के बिना पहली बार मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, क्या होगी चुनौती

वीरेंद्र सहवाग ने कही यह बात

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत सारे बल्लेबाज हैं जो एक ही गियर में खेलते हैं. अधिक विस्फोटक खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है जो टॉप गियर में खेल सकें. खासकर टी20 क्रिकेट में. एक खतरनाक टीम बनने के लिए रिंकू और सूर्यकुमार यादव के मोड में कई और बल्लेबाजों की जरूरत है.’ एशियन गेम्स में भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेलेगा. एक जीत उन्हें एशियाई खेलों में कम से कम रजत पदक तक पहुंचा देगी. जबकि हार पर उन्हें दूसरे सेमीफाइनल मैच में हारने वाली टीम के खिलाफ कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होगी.

जायसवाल ने तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड

आक्रामक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने एशियाई खेलों के मंच पर आग लगा दी. जायसवाल नेपाल के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और वह एशियाई खेलों 2023 में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए. वह केवल 48 गेंदों में तिहरे अंक के स्कोर तक पहुंच गए. इस प्रक्रिया में, जयसवाल ने शुभमन गिल द्वारा बनाए गए एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. गिल इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. शुभमन गिल 23 साल और 146 दिन के थे जब उन्होंने भारत के लिए अपना पहला T20I शतक बनाया. दूसरी ओर, जायसवाल ने 21 साल, 8 महीने और 13 दिन की उम्र में अपना शतक पूरा किया.

Also Read: Cricket World Cup 2023: मुंबई के क्रिकेट फैंस के लिए संपूर्ण गाइड, कैसे पहुंचे स्टेडियम, रखें इन बातों का खयाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें