क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार है. भारत ने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की. बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 410 रन बनाए. बाद में नीदरलैंड को 160 रनों से हरकर देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया.
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल सभी टॉप पांच बल्लेबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया. श्रेयस और राहुल ने अपना शतक भी पूरा किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों से शानदार साझेदारी की.
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम के लिए 100 रनों की शुरुआती साझेदारी की. विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए और सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से चुक गए. उन्होंने गेंद से भी कमाल किया और एक विकेट अपने नाम किया.
करीब नौ साल बाद विराट ने वनडे विकेट हासिल किया. स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उनकी इस कामयाबी पर खुशी से झूम उठीं. केवल विराट ने ही नहीं, रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी की और एक विकेट अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने भी गेंदबाजी की. भारत ने आज नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. विराट और रोहित को एक-एक सफलता मिली. टीम इंडिया अब 15 नवंबर को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
भारत का यह विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी. भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है और इस मैच में भी यही सिलसिला जारी रहा.
अय्यर जब क्रीज पर उतरे जब गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 71 गेंद में 100 रन बना लिये थे और भारत बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहा था. अय्यर की बल्लेबाजी का सबसे बड़ा आकर्षण उनका जोखिम से बचना रहा जिससे वह गेंदबाजों की गेंद के प्रति सतर्क रहे ताकि रन गति बरकरार रहे.
अय्यर स्पिन को आमतौर पर अच्छी तरह खेलते हैं लेकिन बायें हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी दिखती है जिसे उनके स्ट्राइक रेट से बखूबी देखा जा सकता है. अय्यर ने रोल्फ वान डर मर्व पर एक और दो रन बनाये जबकि आर्यन दत्त और तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन और लोगान वान बीक को निशाना बनाया.
वान मीकेरन पर तो उन्होंने लांग ऑन और कवर पर 80 मीटर के दो गगनचुंबी छक्के जड़े. उन्होंने तेज गेंदबाज बास डि लीडे पर मिड ऑफ में एक रन लेकर अपने 100 रन पूरे किये जिसके लिए उन्होंने महज 84 गेंद खेली. राहुल अपनी पारी के शुरू में स्ट्राइक रोटेट करते हुए उनका अच्छा साथ निभा रहे थे. फिर उन्होंने वान मीकेरन पर मिड विकेट पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाये और अपना सातवां वनडे शतक जड़ दिया.
राहुल ने तेज गेंदबाज डि लीडे पर मिड विकेट पर लगातार दो छक्के जड़कर महज 62 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया. यह वनडे विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है. अय्यर और राहुल के लिए रोहित, गिल और कोहली ने अर्धशतक जड़कर चीजें आसान कर दीं.
चिन्नास्वामी की उछाल भरी पिच पर 24 वर्षीय गिल ने तेज गेंदबाज वान बीक और दत्त पर एक एक छक्के जमाये जिसमें से दूसरा छक्का स्टेडियम की छत पर गिरा. रोहित ने क्रीज पर जमने में थोड़ा समय लिया क्योंकि वान बीक की गेंदों से वह थोड़े असहज दिखे. पर इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाजों को धुनना शुरू किया.
दोनों के आउट होने से पहले विकेट की साझेदारी टूट गयी. लेकिन फिर कोहली और अय्यर ने 66 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी. कोहली अपने 50वें वनडे शतक की उपलब्धि को हासिल करने के लिए अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वान डर मर्व ने उन्हें बोल्ड कर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीद तोड़ दी.
लेकिन बाद में कोहली ने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट झटका जो विकेट के पीछे राहुल के कैच लपकने से आउट हुए. इससे दर्शक खुशी से झूम उठे. नीदरलैंड के लिए तेजा निदामानुरू ने 39 गेंद में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा साइब्रांड एंजेलबेट ने 45 रन, कोलिन एकरमैन ने 35 रन और मैक्स ओडोड ने 30 रन बनाए.
भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को अब उस दिन का इंतजार है, जब भारत तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते. टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वह ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है.