17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड रवाना होने से पहले रवींद्र जडेजा ने बदला अपना लुक, WTC फाइनल में नये अंदाज में दिखेगा टीम का रॉकस्टार

WTC Final 2021: रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई लुक का फोटो शेयर किया है. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

WTC Final 2021: आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वर्तमान में अपने गृहनगर जामनगर में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इस दौरान वह अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दैनिक गतिविधियों के बारे में अपडेट देते रहते हैं. चाहे वह घोड़ों की सवारी करने करना हो या अपने फार्महाउस में आराम करने से लेकर नियमित रूप से वर्कआउट करने तक, रवींद्र जडेजा अपना फैंस को सोशल मीडिया से जानकारी देते रहते हैं.

Undefined
इंग्लैंड रवाना होने से पहले रवींद्र जडेजा ने बदला अपना लुक, wtc फाइनल में नये अंदाज में दिखेगा टीम का रॉकस्टार 2

रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई लुक का फोटो शेयर किया है. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं जडेजा का घुड़सवारी करते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे भी फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है. जडेजा ने घुड़सवारी करते हुए अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

वहीं रवींद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है. सौराष्ट्र के ऑलराउंडर को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी, जिससे वह छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया था. इसके बाद, जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ से चूक गए, लेकिन एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके टीम के लिए कई मैच जीतने वाले प्रदर्शन करके आईपीएल 2021 में शानदार वापसी की.

रवींद्र जडेजा मुंबई के लिए रवाना होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वह 24 मई से शुरू होने वाली आठ दिनों तक कोरेंटिन रहेंगे. वह 2 जून को भारत बनाम न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल के साथ-साथ पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे. भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने से पहले 18-22 जून तक साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें