न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज और ‘बैजबॉल क्रिकेट’ के जनक ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने क्राइस्टचर्च ग्राउन्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच(Test Cricket) खेलते हुए 54 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा था. यह इस सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं.
वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स इस सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स स्टेडियम में 56 गेंदों में अपना सबसे तेज शतक जड़ा था.
पाकिस्तान टीम के मिस्बाह उल हक इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में 56 गेंदों अपना शतक जड़ा था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में 57 गेंदों में अपना सबसे तेज शतक जड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज जैक ग्रेगरी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 67 गेंदों में अपना सबसे तेज शतक जड़ा था. जैक ग्रेगरी इस सूची में पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल इस सूची में छठे स्थान पर काबिज हैं. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जॉर्जटाउन में 69 गेंदों में अपना सबसे तेज शतक जड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पर्थ में 69 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इस सूची में वॉर्नर सातवें स्थान पर काबिज हैं.
वेस्टइंडीज टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में आखिरी यानि आठवें स्थान पर काबिज हैं. इन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.