15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, महिला और लोकल क्रिकेटर्स को भी होगा फायदा

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी होने वाली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसकी तैयारी कर रहा है. महिला और लोकल क्रिकेटर्स को भी इसका फायदा मिलेगा. घरेलू क्रिकेट लीग में पुरुष क्रिकेटर्स के वेतन में 50 फीसदी और महिला खिलाड़ियों के वेतन में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की जायेगी.

मेलबर्न : खिलाड़ी यूनियन के साथ पांच साल के समझौते के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू टी20 लीग के लिए वेतन सीमा में 50 प्रतिशत और महिला राष्ट्रीय टीम के न्यूनतम और औसत वेतन में 25 प्रतिशत का इजाफा करने की तैयारी में है. पुरुष बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्रत्येक टीम के लिए वेतन सीमा बढ़कर 30 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (20 लाख अमेरिकी डॉलर) हो जायेगी.

निक हॉकले ने कही यह बात

खेल के ऑस्ट्रेलियाई प्रशासक सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रतिभा को अपने साथ जोड़े रखने का प्रयास करने के अलावा शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी अपने यहां लाना चाहते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि हमें पता है कि वैश्विक क्रिकेट के बदलते हुए परिवेश में बीबीएल को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाए रखना सुनिश्चित करने की जरूरत है.

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, बताई हार की सबसे बड़ी वजह
महिला क्रिकेटर्स की सैलरी में बढ़ोतरी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने समझौते के समय के दौरान पेशेवर महिला क्रिकेटरों को भुगतान में 66 प्रतिशत इजाफा करने की घोषणा करते हुए कहा कि विश्व चैंपियन टीम में शामिल शीर्ष अनुबंध धारक में राष्ट्रीय और महिला बीबीएल करार तथा भारत और इंग्लैंड में करार सहित सालाना 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कमाने की क्षमता है.

राष्ट्रीय अनुबंध में बढ़ेगी खिलाड़ियों की संख्या

राष्ट्रीय अनुबंध हासिल करने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होगा और इसमें 15 की जगह 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा. घरेलू स्तर पर राज्य और महिला बीबीएल अनुबंध में महिला खिलाड़ियों का औसत वेतन एक लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें