25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tilak Varma ने अर्धशतक जड़ तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, रोहित के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनकी टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी है. इसके साथ ही तिलक ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक 5 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Tilak Varma Fifty Record, IND vs WI T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने बल्ले से जलवा बिखेरा. रविवार को तिलक ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 में मैच अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में 41 गेदों में 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. यह तिलक का टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है. इस अर्धशतक के बदौलत तिलक ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वह रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

तिलक वर्मा ने ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे

दरअसल, तिलक वर्मा पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 20 साल 271 दिन की उम्र में यह कारनाम किया. जबकि ऋषभ पंत ने 21 साल 38 दिन की उम्र में टी20 में फिफ्टी जमाई थी. लिस्ट में टॉप पर ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 20 साल 143 की उम्र में अर्धशतक ठोका था. वहीं चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 21 साल 307 दिन में भारत के लिए यह कारनामा किया था.

इस मामले में सूर्या को पछाड़ा

आपको बता दें कि तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में 39 रन बनाए थे. तिलक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआती दो पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं. उन्होंने दो मैचों में कुल 90 रन जोड़े और सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया. सूर्या ने शुरुआती दो मुकाबलों में 89 रन जुटाए थे.

वेस्टइंडीज ने भारत को दी मात

वहीं मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने भारत को दो विकेट से मात दी. गुयाना में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 67 रन की मैच विनिंग पारी खेल. वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज के लिए अकील, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए.

कौन है तिलक वर्मा?

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में हुआ था. उनके परिवार की आर्थिक स्थित सही नहीं थी. तिलक बचपन में टेनिस क्रिकेट खेलते थे. तभी कोच सलाम बयाश की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने तिलक को ना सिर्फ फ्री में अकादमी में क्रिकेट सिखाया बल्कि तिलक के पिता को उसे क्रिकेट खेलने देने के लिए राजी भी किया. इसके बाद कोच सलाम ने उन्हें तेलंगाना स्थित क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग देना शुरू कर दिया था. तिलक के पास शुरू में बल्ला खरीदने का पैसा नहीं था. एक साल क्रिकेट सीखने के बाद तिलक ने उधार के बल्ले से शतक जमाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तिलक ने चार साल जमकर रन बरसाए और भारतीय घरेलू क्रिकेट में साल 2021-22 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी से कदम रखा. इस टूर्नामेंट में तिलक ने 180 रन बनाए.

इसके बाद IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम में शामिल हो गए, जहां उन्होंने अपनी बैटिंग से दिग्गजों को भी मुरीद कर लिया. तिलक ने पहले सीजन 14 मैचों में 397 रन बनाए. जबकि अपने चौतरफा शॉट्स से सभी का दिल भी जीता. वहीं आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 343 रन ठोक डाले. जबकि घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 409 रन, 25 लिस्ट ए मैचों में 1236 रन और 47 टी20 मैचों में 1418 रन बना चुके हैं. यही कारण है कि तिलक को उनकी मेहनत का फल टी20 टीम इंडिया से डेब्यू के रूप में मिला है.

शानदार रहा तिलक का डेब्यू मैच

तिलक वर्मा के लिए डेब्यू मैच शानदार रहा और इस मैच में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया. तिलक ने मैच दो कमाल का कैच लपका. इसके बाद तिलक को जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत लगातार दो छक्के जड़कर की और 39 रनों की तूफानी पारी खेली. तिलक ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.27 का रहा.

Also Read: IND vs WI T20: भारत की शर्मनाक हार, लगातार दो जीत के साथ वेस्टइंडीज सीरीज का दावेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें