11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिवर्सल बोस क्रिस गेल को स्पिनर युजवेन्द्र चहल पर आया गुस्सा, दी सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की धमकी

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल सोशल मीडिया पर ‘काफी परेशान' करते हैं और वह उन्हें ब्लॉक करने जा रहे हैं.

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल सोशल मीडिया पर ‘काफी परेशान’ करते हैं और वह उन्हें ब्लॉक करने जा रहे हैं. चहल सोशल मीडिया पर सबसे व्यस्त भारतीय क्रिकेटरों में से एक है. कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच वह सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर पहले से कहीं अधिक समय बिता रहे हैं.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले गेल ने इंस्टाग्राम पर आयोजित एक सत्र में कहा, ‘‘ मैं गंभीरता से टिकटॉक से बोलूंगा कि आपको ब्लॉक करें. आप सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिलाते हैं. आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाने की जरूरत है. हम चहल से थक चुके हैं. मैं तुम्हें अपने जीवन में फिर से नहीं देखना चाहता. मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं. ” कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में क्रिकेट सहित दूसरी खेल गतिविधियों पर रोक लगी हैं. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं.

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ लाइव वीडियो सत्र के दौरान चहल को ‘गंवार’ करार दिया था. कोहली ने कहा था, ‘‘ आपने टिकटॉक वीडियो देखा है? आपको युजवेन्द्र चहल का टिकटॉक वीडियो देखना चाहिए. ” उन्होंने कहा, ‘‘ आपको विश्वास नहीं होगा यह आदमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और 29 साल का है. आप उसके वीडियो देखेंगे तो लगेगा पूरी तरह से गंवार है. ”

आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी इस लॉकडाउन में काफी सोशल मीडिया पर समय बीता रहे हैं. अभी हाल ही में कुलदीप यादव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरव्यू दिया था. जसमें उन्होंने धोनी के बारे में खुलासा किया था कि किस प्रकार उन्होंने एक मैच दौरान उन्हें डांटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें