18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Hazare Trophy: एमएस धोनी के चेले रुतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, 5 मैचों में जड़ दिये 4 शतक

रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैच खेलकर 603 रन बना लिये हैं. जिसमें उन्होंने 4 शतक जमाये. गायकवाड़ मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.

Vijay Hazare Trophy 2021-22 महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी चर्चा हमेशा होती है. इस समय में उनकी चर्चा उनके चहेते खिलाड़ी के कारण हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कोहराम मचा दिया है.

रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैच खेलकर 603 रन बना लिये हैं. जिसमें उन्होंने 4 शतक जमाये. गायकवाड़ मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. रुतुराज गायकवाड़ विजय हजारे में महाराष्ट्र टीम के कप्तान हैं. 24 साल के गायकवाड़ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल में काफी मैच खेले हैं. रुतुराज ने एक साक्षात्कार में बताया था कि धोनी के कारण उनके खेल में निखार आयी.

Also Read: रुतुराज गायकवाड़ भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कर सकते हैं कमाल, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का दावा

गायकवाड़‍ ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 136 रन बनाये. जबकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 143 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 154 रन बनाये. केरल के खिलाफ गायकवाड़ ने 129 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जमाये.

हालांकि उत्तराखंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल पाया और 18 गेंदों में दो चौके और 1 छक्के की मदद से केवल 21 रन ही बना पाये. चंडीगढ़ के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने 132 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 168 रन बनाये.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गायकवाड़ का टीम इंडिया में चयन तय

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं हुई है. लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने जिस तरह से प्रदर्शन दिखाया है, उसे देखते हुए टीम इंडिया में चयन पक्का माना जा रहा है. गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं. धवन का प्रदर्शन विजय हजारे में अच्छा नहीं रहा है.

गौरतलब है कि रुतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अब तक केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने केवल 35 रन बनाये थे. गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को टीम इंडिया में डेब्यू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें