Ind Vs Nz Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को होने जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है.
Ind Vs Nz Semifinal: भारतीय टीम लीग में बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने लीग में एक भी मुकाबले नहीं हारे. वहीं न्यूजीलैंड ने ही पिछले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में भारत को हराया था और वर्ल्ड कप एकबार फिर जीतने का सपना बेहद करीब से टूट गया था.
Ind Vs Nz Semifinal: भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडिय में सेमीफाइनल की तैयारी जमकर की. नेट पर विराट कोहली समेत बल्लेबाजों ने जमकर पसीना बहाया.
Ind Vs Nz Semifinal: भारत के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. अब उनकी नजर सेमीफाइनल के मुकबाले पर है. इस मैच में कोहली और बेहतर पारी खेलना चाहेंगे.
World Cup Semifinal: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जब मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में तैयारियां चल रही थीं तो विराट कोहली ने फ्लड लाइट्स में नेट पर पसीना बहाया. उन्होंने स्थानीय गेंदबाजों की गेंदों को खेला और शॉट्स लगाए. इस दौरान विराट कोहली को बाएं हाथ के एक युवा तेज गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
World Cup Semifinal: दरअसल, कोहली ने लांग ऑन के ऊपर से शॉट लगाना चाहा था और इसके लिए वो क्रीज से बाहर आए थे. दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को ध्यान में रखकर कोहली इस लोक ब्वॉय की गेंद को खेल रहे थे. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में ट्रेंट बोल्ट ने ही कोहली को LBW आउट किया था.
World Cup Semifinal: भारतीय टीम ने अंतिम मैच रविवार को खेला था. इसलिए सोमवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस नहीं किया था. मंगलवार को खिलाड़ियों ने पसीना बहाया.
World Cup Semifinal: भारत के बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में बेहद शानदार फॉर्म में हैं. ओपनिंग शुरुआत भी काफी तेज हो रही है. वहीं तीसरे नंबर पर आकर विराट कोहली भी बड़ी पारी खेल रहे हैं.
World Cup Semifinal: विराट कोहली विश्व कप में पहली बार 500 से अधिक रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड वो इस वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने किसी वर्ल्ड कप टुर्नामेंट में रिकॉर्ड 673 रन बनाए हैं. विराट कोहली 80 रन पीछे हैं. जबकि 1 शतक मारने के बाद कोहली सचिन से आगे निकल जाएंगे और शतकों का अर्धशतक पूरा करेंगे.