Viral Video: वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने 2019 में जब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया तो सबकी नजरें उन पर टिक गईं. रहकीम की लंबाई और वजन उनके विशिष्ट होने का कारण बना. 6 फीट 5 इंच लंबे और 140 किलोग्राम वजन के रहकीम कॉर्नवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे शॉट के दौरान हुए मिसफील्ड के बाद रन लेने के लिए दौड़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अपने वजन के कारण वे रन पूरा नहीं कर पाए और रनआउट हो गए.
कैरिबियन प्रीमियर लीग में 17 अगस्त 2023 को सेंट लूसिया किंग्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच टी20 मैच खेला गया. इस मैच में पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने 20 ओवर में 201 रन बनाए. 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने कॉयल मायर्स और रहकीम कॉर्नवाल उतरे. अपनी टीम की पारी की दूसरी ही गेंद पर रहकीम ने जोरदार शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर चली गई. रहकीम सिंगल लेने के लिए दौड़े. वहां पर फील्डर क्रिस सोल ने मिसफील्ड भी कर दिया. इतना समय होने के बावजूद क्रिस सोल के सीधे थ्रो पर रहकीम रन आउट हो गए. आप फैनकोड नाम के एक्स यूजर के वीडियो में देख सकते हैं कि रहकीम निश्चित रूप से अपने वजन के कारण एक आसान रन भी पूरा नहीं कर पाए.
आपको बता दें कि 31 वर्षीय रहकीम ने 2014 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू एक ऑफ स्पिनर के रूप में किया था. अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें पहला मौका भारत के खिलाफ 2017 में मिला. भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने विराट और चेतेश्वर पुजारा का विकेट भी लिया था. रहकीम ने भारत के अलावा श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, द. अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ कुल मिलाकर 10 टेस्ट मैच खेले हैं. कॉर्नवाल ने इस दौरान 261 रन बनाने के साथ 35 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: जय शाह बनेंगे आईसीसी अध्यक्ष, पाकिस्तान के लिए होगी मुश्किल? पीसीबी प्रमुख ने दिया जवाब