वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा बवाल चेतेश्वर पुजारा के बाहर किये जाने पर मचा है. टीम इंडिया के नंबर तीन के बल्लेबाज पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में रखा गया था, लेकिन उन्होंने कोई कमाल नहीं दिखाया. वह केवल 14 और 27 रन बना सके. चयन समिति के निर्णय के बाद आकाश चोपड़ा ने टीम चयन पर कटाक्ष किया है.
आकाश चोपड़ा ने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना पुजारा से कर दी है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल की बात करें तो विराट और पुजारा का औसत एक समान है. चोपड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी औसत पर प्रकाश डाला. उन्होंने जनवरी 2020 से आज तक की अवधि चुनी. इस अवधि के दौरान पुजारा और कोहली का समान बल्लेबाजी औसत 29.69 का रहा है.
Also Read: सुरेश रैना ने Amsterdam में खोला इंडियन रेस्टोरेंट, तो विराट कोहली ने किया यह वादा
पिछले साल बाहर किये जाने के बावजूद पिछले तीन वर्षों में भारत के लिए सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाले पुजारा ने 28 मैचों में 1455 रन बनाये. वहीं कोहली 25 मैचों में 1277 रन बनाने में सफल रहे. चोपड़ा ने कहा, ‘अब जब पुजारा नहीं हैं, तो सवाल यह है कि क्या यह सही निर्णय था? मैं कोई राय नहीं बनाने जा रहा हूं. मैं केवल पिछले तीन वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की कुछ संख्या दिखाने जा रहा हूं.’
चोपड़ा ने आगे बताया, ‘रोहित शर्मा ने 18 मैचों में 43 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. शुबमन गिल का 16 मैचों में 32 और केएल राहुल का 11 मैचों में 30 का औसत है. पुजारा का 28 मैचों में 29 का औसत है. इसी अवधि में कोहली का भी यही औसत है. कोहली का पुजारा जितना ही औसत है. फर्क सिर्फ इतना है कि कोहली ने पुजारा से तीन मैच कम खेले हैं. अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 20 मैच खेले हैं, उनका औसत इस सूची में सबसे खराब है, जो 26.50 का है.’