21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली और रोहित शर्मा रो रहे थे, वर्ल्ड कप फाइनल में हार पर अश्विन का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद के माहौल पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उस हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा रो रहे थे. यह देखकर काफी बुरा लग रहा था.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया केवल एक ही मैच हारी, लेकिन वह हार इतनी बड़ी थी कि करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा भारत फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया. टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फाइनल में भारत की हार के बाद के दृश्यों को याद किया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रिकॉर्ड छठा विश्व कप खिताब अपने नाम किया. हाल ही में एक बातचीत में अश्विन ने कहा कि हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की आंखों में आंसू आ गए थे.

रो रहे थे रोहित और विराट

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हां, हमें दर्द महसूस हुआ. रोहित शर्मा और विराट कोहली रो रहे थे. यह देखकर बहुत बुरा लगा. ऐसा नहीं होना चाहिए था. भारतीय टीम एक अनुभवी टीम थी. हर कोई जानता था कि क्या करना है. इन दोनों (कोहली और रोहित) ने अपना काम बखूबी किया. रोहित सभी खिलाड़ियों को समझते हैं और उन्हें समझने के लिए अतिरिक्त मेहनत करते हैं’

Also Read: Watch: विराट कोहली लंदन में मना रहे हैं छुट्टियां, पत्नी और बेटी के साथ वीडियो हुआ वायरल

रोहित की कप्तानी की हुई तारीफ

भारत भले ही क्रिकेट विश्व कप 2023 में उपविजेता रहा, लेकिन रोहित को शीर्ष क्रम पर उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी के लिए बहुत प्रशंसा मिली. अश्विन ने भी कप्तान रोहित की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर आप भारतीय क्रिकेट को देखें, तो हर कोई आपको बताएगा कि एमएस धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. लेकिन रोहित शर्मा भी एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं. वह टीम में हर एक व्यक्ति को समझते हैं. वह जानते हैं कि हममें से प्रत्येक को क्या पसंद है और क्या नापसंद है. वह प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत रूप से जानने का प्रयास करते हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए थे 240 रन

शान से फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की. लेकिन शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई. विराट और केएल राहुल ने टीम को संभालने का पूरा प्रयास किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगाए रखा. भारत 50 ओवर में केवल 240 रन ही बना सका. इस छोटे लक्ष्य के कारण भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना.

Also Read: विराट कोहली वनडे और टी20 क्रिकेट से लेंगे संन्यास? अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का लिया फैसला

केएल राहुल ने बनाए सबसे अधिक 66 रन

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 66 रन केएल राहुल ने बनाए, लेकिन इसके लिए उन्हें 107 गेंदें लगी. विराट ने 54 रन बनाए. जब विराट का विकेट गिरा जब पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड मैच के हीरो रहे. उन्होंने 137 रन बना और अपनी टीम की जीत को आसान बना दिया. लाबुशेन ने भी 58 रनों की नाबाद पारी खेली.

आईपीएल पर अश्विन ने कही यह बात

अश्विन ने अपने इस वीडियो में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की रिलीज करने पर एक दिलचस्प टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आप इन दो आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को देखें तो उनकी एक प्रवृत्ति रही है कि उन्होंने कभी खिलाड़ी नहीं दिए हैं. उन्होंने केवल खिलाड़ी लिए हैं. उन दोनों के पास पांच-पांच खिताब हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें