Virat Kohli Photos: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला गया. भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ इस मैच में उतरी.
Virat Kohli Photos: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन अर्धशतक बनाने से चूक गए. लेकिन तीसरे नंबर पर आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने धैर्य का परिचय दिया और संभली हुई पारी खेली.
Virat Kohli Photos: रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने वानखेड़े में रिकॉर्ड बनाए हैं. विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिकॉक के 591 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.
Virat Kohli Wife Photos: भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में बने इस रिकॉर्ड की गवाह विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी रहीं. इस मैच को देखने विराट की पत्नी अनुष्का भी आयी हैं.
Virat Kohli Wife Photos: बता दें कि विराट कोहली ने जैसे ही बल्लेबाजी शुरू की थी. एक एलबीडब्ल्यू की अपील किवी गेंदबाज ने की. जब न्यूजीलैंड के कप्तान ने रिव्यू ले लिया तो अनुष्का समेत सबकी सांसें अटकी हुई थीं. हालांकि विराट नॉट ऑउट करार दिए गए.
Virat Kohli Wife Photos: रिव्यू के बाद जब विराट कोहली नॉट ऑउट करार दिए गए तो सबने राहत की सांस ली. अनुष्का शर्मा के साथ अन्य क्रिकेटरों की पत्नी भी मैच देखने पहुंची हैं. रविंद्र जड़ेजा की पत्नी भी मैच देखने वानखेड़े पहुंचीं हैं.
Virat Kohli Photos: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला देखने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे हैं. सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हाथ में उठाए देखे गए. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को इस मैच में तोड़ा. विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 8 से अधिक अर्धशतक लगाए. पहले किसी भी वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड था. सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 में 7 अर्धशतक लगाए थे.
Virat Kohli Photos: विराट कोहली से सचिन तेंदुलकर कुछ गुफ्तगु करते दिखे. बता दें कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की है. एक शतक लगाने के बाद वो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वहीं विराट कोहली चार विश्वकप सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप में 3 बार सेमीफाइनल मैच खेला था.
Virat Kohli Photos: इंग्लैंड के महान फुटबॉलर डेविड बेकहम भी भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल देखने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. विराट कोहली से भी बेकहम बातचीत करते देखे गए.
Ind Vs Nz Photos: बता दें कि विराट कोहनी अब वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के ही रचिन रवींद्र तीसरे नंबर हैं जबकि रोहित शर्मा चौथे नंबर हैं.
Ind Vs Nz Photos: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेगी. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की टीम टकरायी थी. भारत को हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची थी.