9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Virat Kohli: अपने खराब फॉर्म को सुधारने के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे हैं. जून में भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले विराट काउंटी खेल सकते हैं. इससे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले उन्हें फॉर्म में आने में मदद मिलेगी.

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब फॉर्म में दिखे. एक शतक को छोड़कर पूरे सीरीज में वह रन बनाने के लिए तरसते रहे. उनके खराब प्रदर्शन के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. पांच मैचों की सीरीज में विराट ने सिर्फ 190 रन बनाए. हर बार वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए. उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से उनके भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं और कइयों ने तो उनके संन्यास की भी संभावनाएं व्यक्त कीं. अब, रिपब्लिक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी में खेलने पर विचार कर रहे हैं, ताकि वह अपना खोया फॉर्म वापस पा सकें.

टीम इंडिया जून में करेगी इंग्लैंड का दौरा

रिपब्लिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी खेलने पर विचार कर रहे हैं. भारत जून में पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाला है. कोहली का काउंटी खेलने का कार्यक्रम आईपीएल से टकरा सकता है, ऐसे में शायद उन्हें प्लेऑफ के मैचों की कुर्बानी देनी पड़े. विराट काउंटी में अपने ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी को ठीक करने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें…

Champions Trophy: तीन सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, जानें कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग स्क्वॉड

अब ढीली हुई अकड़, सीरीज खत्म होते ही विराट की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए सैम कोंस्टास

कैसे दूर हो सकती है विराट की कमजोरी

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस प्रकार बाहर की गेंद से छेड़खानी करते हुए ज्यादातर आउट हुए हैं, उसे दूर करने के लिए उन्हें घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा. यहां उन्हें अपनी कमजोरी दूर करने का मौका मिलेगा. एक हाई प्रोफाइल खिलाड़ी होने के नाते अगर विराट रणजी से दूरी बनाते हैं तो काउंटी क्रिकेट उनकी इस कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकता है. हालांकि बीसीसीआई या विराट की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

काउंटी को क्यों चुनना चाहते हैं कोहली

काउंटी में खेलना कोहली के लिए कई मायनों में मददगार साबित हो सकता है. स्विंग होती गेंदें उनकी कमजोरी जानी जाती है और सीरीज से पहले इंग्लैंड में खेलने से उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से ढलने में मदद मिलेगी. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विपरीत विराट पर काउंटी में प्रदर्शन का बहुत अधिक दबाव नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक-दो असफलताएं खिलाड़ी के मनोबल तो तोड़ देता है, जबकि, घरेलू खेलों में दबाव काफी कम होता है. अगर कोहली काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें