वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा है. कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है जब विराट कोहली शून्य पर आउट हुए हैं. डेविड विल्ली की गेंद पर बेन स्टोक्स ने कोहली का कैच पकड़ा. कोहली ने नौ गेंद का सामना किया. टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है. पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में लगा है. गिल केवल नौ रन बनाकर आउट हुए हैं. गिल और कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी.
गिल ने फिर किया फैंस को निराश
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर बड़ा स्कोर करने से चूक गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 9 रन के स्कोर पर गिल बोल्ड हो गए हैं. गिल का यह चौथा मुकाबला था. बीमार होने के कारण वह वर्ल्ड कप 2023 के दो शुरुआती मुकाबले से चूक गए थे. इससे पहले खेले गए तीन मैचों में केवल एक मैच में गिल ने 53 रनों की पारी खेली थी. गिल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका चौथे ओवर में लगा है. भारत ने 26 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. क्रिस वोक्स ने गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. सूर्यकुमार यादव के पास एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन का मौका है. हार्दिक पांड्या अब भी टीम से बाहर हैं और फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.