21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रन का पीछा करते हुए वर्ल्ड कप में जमाया पहला शतक

Virat Kohli series of records विराट कोहली का यह वनडे में 48वां शतक है. इसके साथ ही वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ले से जलवा दिख रहा है. दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित और कोहली टूर्नामेंट में एक-एक शतक भी जड़ चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 97 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली. यह वर्ल्ड कप में रन का पीछा करते हुए उनका पहला शतक है.

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइये देखते हैं, कोहली के रिकॉर्ड्स.

वनडे में कोहली के नाम 48वां शतक

विराट कोहली का यह वनडे में 48वां शतक है. इसके साथ ही वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं.

Also Read: World Cup 2023: लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान को मिली पहली जीत, वर्ल्ड कप में टूटा हार का सिलसिला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने विराट कोहली

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधितक रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली ने अबतक 25958 से अधिक रन बना लिए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

34357 – सचिन तेंदुलकर

28016 – कुमार संगकारा

27483- रिकी पोंटिंग

25958*-विराट कोहली

25957 – महेला जयवर्धने

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली दुनिया के चौथे खिलाड़ी

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. कोहली अबतक 1248 रन से अधिक बना चुके हैं.

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

2278 – सचिन तेंदुलकर

1743 – रिकी पोंटिंग

1532 – कुमार संगकारा

1248*-विराट कोहली

1243 – रोहित शर्मा

1225 – ब्रायन लारा

1207 – एबी डिविलियर्स

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या 50 से अधिक स्कोर बनाने के मामले में दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

264 – सचिन तेंदुलकर

217 – रिकी पोंटिंग

216 – कुमार संगकारा

212-विराट कोहली

211 – जैक्स कैलिस

एमसीए, पुणे में वनडे में विराट कोहली

61(85) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013

122(105) बनाम इंग्लैंड, 2017

29(29) बनाम न्यूजीलैंड, 2017

107(119) बनाम वेस्टइंडीज, 2018

56(60) बनाम इंग्लैंड, 2021

66(79) बनाम इंग्लैंड, 2021

7(10) बनाम इंग्लैंड, 2021

एक वेन्यू पर विराट कोहली के 500 से अधिक वनडे रन

800 – एसबीएनएस, मीरपुर, ढाका

644 – आरपीएस, कोलंबो

587 – विशाखापत्तनम

571 – स्पेन का बंदरगाह, त्रिनिदाद

551 – एमसीए, पुणे

किसी भारतीय मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन

587 – विराट कोहली, विशाखापत्तनम

551 – विराट कोहली, पुणे

534 – सचिन तेंदुलकर, बेंगलुरु

529 – सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर

496 – सचिन तेंदुलकर, कोलकाता

भारत के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक

7 – रोहित शर्मा

6 – सचिन तेंदुलकर

4 – सौरव गांगुली

3- शिखर धवन

3-विराट कोहली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें